नयी दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से कथित तौर पर बदसलूकी का एक मामलाप्रकाश में आया है. इस मामले में पांच विदेशी यात्रियोंको हिरासत में लिया गयाहै.सभी से पूछताछकीजारहीहै. बताया जाता है कि ये पांचों टूरिस्ट थे और पहली बार भारत आ रहे थे.
मामला मंगलवार रात का है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की जिस फ्लाइट में यह घटना हुई, वह सिडनी से दिल्ली आ रही थी. इन पांच विदेशीयात्रियों में से तीन आस्ट्रेलिया केऔर दो न्यूजीलैंड के है. बदसलूकी के आरोपी यात्रियों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस को इस बाबत शिकायत मिलने के बाद पांचों को हिरासत में ले लिया गया है. शिकायत में क्रू मेंबर से बदसलूकी, मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया गया है. आरोपियों पर एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती हैं.