भाई किशन कालिंदी का कहना था कि बातचीत के अनुसार बिल 42 से 45 हजार के बीच होना चाहिए. इस पर परिजनों ने विरोध किया. बाद में इसकी सूचना भाजपा के नितिन भट्ट सहित अन्य को दी गयी. इसके बाद नर्सिंग होम प्रबंधन, भाजपा नेता व परिजनों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता देर रात तक जारी थी. प्रबंधन ने अंतिम 60 हजार रुपये की मांग है. 50 हजार की तत्काल मांग की गयी है.
Advertisement
अधिक बिल को ले प्रगति नर्सिंग होम में हंगामा
धनबाद : सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिंग होम में बिल बढ़ोतरी के विरोध में परिजनों ने मंगलवार को हंगामा किया. गांधीनगर के सोमनाथ कालिंदी (35) 14 दिनों से यहां इलाजरत थे. परिजनों ने अनुसार तीन हजार रुपये प्रतिदिन बता कर 14 दिनों में 80, 800 रुपये बिल बता दिया गया. दवा के लिए 30 हजार रुपये […]
धनबाद : सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिंग होम में बिल बढ़ोतरी के विरोध में परिजनों ने मंगलवार को हंगामा किया. गांधीनगर के सोमनाथ कालिंदी (35) 14 दिनों से यहां इलाजरत थे. परिजनों ने अनुसार तीन हजार रुपये प्रतिदिन बता कर 14 दिनों में 80, 800 रुपये बिल बता दिया गया. दवा के लिए 30 हजार रुपये अतिरिक्त जोड़ दिये गये.
क्या है मामला
गांधी नगर निवासी सोमनाथ कालिंदी को 16 सितंबर 2016 ब्रेन हेम्ब्रेज हुआ था. परिजन उसे कोलकाता के आमरी अस्पताल में भरती कराया था. इस बीच कालिंदी के परिजनों ने प्रगति नर्सिंग होम के न्यूरो सर्जन से जांच करायी थी. प्रगति के डॉक्टरों ने यहां तीन हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से इलाज करने को कहा. इसके बाद आठ नवंबर को मरीज को प्रगति नर्सिंग होम में भरती कराया गया. 14 दिन बाद 80, 800 हजार बिल बनाया गया. इस संबंध में नर्सिंग होम संचालक जय प्रकाश ने बताया कि तय रुपये से नौ हजार उन्होंने कम का बिल दिया है. कोई ज्यादती नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement