नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में तीन लोगों के पास से चलन से बाहर हो चुके नोटों के रुप में 3.5 करोड रुपये से अधिक राशि मंगलवार शाम जब्त की. इतने ज्यादा कैश जब्द होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो नोट बदली के कारोबार में लिप्त है.
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होंडा सिटी कार में तीन लोग 3.68 करोड रुपये लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया इस बात का खुलासा हुआ है कि ये तीनों अलग-अलग बैंक खातों में काला धन जमा करने के लिए 15-20 फीसदी कमीशन कथित तौर पर लेते थे.
आरबीआई की चेतावनी
मुंबई : आरबीआई ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनधिकृत तरीके से नोटों की अदला बदली और जमा कराने का काम करना गैरकानूनी है और इसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी खबरें हैं कि कई लोग दूसरे लोगों के लिए नोटों की अदला-बदली करा रहे हैं. कुछ लोग अन्य लोगों के पैसे अपने बैंक खातों में जमा करा कर उनकी मदद भी कर रहे हैं.” आरबीआई ने कहा कि यहां तक कि प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों का भी इसके लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.