जोधपुर : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बार फिर आतंकियों की कायराना हरकत सामने आयी है. आतंकियों के इस हमले में तीन सैनिक शहीद हो गये. उनमें से एक का क्षत-विक्षत शव मिला है. घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास की हैजो माछिल सेक्टर में घटित हुई.
शहीद हुए जवान प्रभु सिंह के पिता चंद सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है हालांकि उन्होंने अपने को संभालते हुए मीडिया से बात की और कहा कि भारत को इसका सख्त जवाब देना चाहिए. मैंने अपना इकलौता बेटा खो दिया है. पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरुरत है. मैं रिटायर्ड हो चुका हूं लेकिन मैं फिर से आर्मी ज्वाइन करना चाहूंगा और उसी जोश के साथ पाकिस्तान को जवाब देना चाहूंगा. यहां उल्लेख करते चलें कि कल के पाकिस्तान के नापाक हरकत में 3 भारतीय जवान शहीद हो गए. शहीद जवान प्रभु सिंह का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पाया गया है जिसके बाद देश में आक्रोश का माहौल है.
प्रभु सिंह राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं. दो अन्य शहीद हुए जवान गनर मनोज कुशवाह और राइफलमैन शशांक कुमार सिंह हैं जो यूपी के गाजीपुर से हैं. आपको बता दें कि एक महीने से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है, जिससे देश भर में आक्रोश है. सेना ने कहा है कि वह इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी.
I lost my only son to the nation; India should give a befitting reply to Pakistan: Father of martyred soldier Rifleman Prabhu Singh pic.twitter.com/AoqIRgRlYR
— ANI (@ANI) November 23, 2016