Advertisement
बस-कार की टक्कर में एक की मौत, पांच जख्मी
रजरप्पा में देवी का दर्शन करने के बाद आरा लौट रहे थे लोग भोजपुर जिले के रहनेवाले हैं सभी घायल व मृतक औरंगाबाद शहर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर घटराइन मोड़ के समीप एक यात्री बस व कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर […]
रजरप्पा में देवी का दर्शन करने के बाद आरा लौट रहे थे लोग
भोजपुर जिले के रहनेवाले हैं सभी घायल व मृतक
औरंगाबाद शहर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर घटराइन मोड़ के समीप एक यात्री बस व कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान कारचालक भोजपुर जिले के नवादा थाना अंतर्गत अनाइठ निवासी रितेश कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है. कार में ही बैठे विक्की कुमार, सुधांशु दर्पण, हिमांशू दर्पण, राहुल रंजन को इलाज के लिए मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सूचना पाकर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. दुर्घटनाग्रस्त कार व बस को जब्त किया. कार पर सवार सभी लोग रजरप्पा से लौट रहे थे. घटराइन मोड़ के समीप आरा से रांची जा रही एक यात्री बस से कार की टक्कर हो गयी, जिससे मौके पर ही रितेश की मौत हो गयी. घायलों में कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के समीप दो कारें आपस में टकराते-टकराते बचीं. हालांकि, जल्दबाजी में ब्रेक लगाने के कारण एक कार में सवार रौनक कुमार जख्मी हुआ, जिसका इलाज पास के ही एक निजी क्लिनिक में कराया गया. रौनक औरंगाबाद शहर का ही रहनेवाला है. यह घटना सोमवार की रात की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement