11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला थाने में सोनी ने राशिद से कहा-निकाह कबूल है

घरवालों के िवरोध के कारण नहीं हो पा रही थी शादी एसपी के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष की पहल से प्रेम कहानी को मिला खूबसूरत मुकाम औरंगाबाद शहर : लगभग दो साल के लुकाछिपी और परिजनों के विरोध के बाद आखिरकार सोनी और राशिद निकाह के बंधन में बंध गये. माध्यम बनी महिला थानाध्यक्ष शकुंतला […]

घरवालों के िवरोध के कारण नहीं हो पा रही थी शादी
एसपी के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष की पहल से प्रेम कहानी को मिला खूबसूरत मुकाम
औरंगाबाद शहर : लगभग दो साल के लुकाछिपी और परिजनों के विरोध के बाद आखिरकार सोनी और राशिद निकाह के बंधन में बंध गये. माध्यम बनी महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी और बराती बने महिला व नगर थाना की पुलिस. बारात में शोर-शराबा नहीं था, लेकिन विधि-विधान एक जैसे थे. दुल्हन बनी सोनी और दूल्हा बने राशिद को पूरे विधि-विधान से निकाह पढ़ाया गया और फिर दोनों ने एक साथ हमेशा साथ रहने के वादे किये. मामला यह है कि शहर के कुरैशी मुहल्ला में रहने वाले अबुल हसन व हसीना खातून की पुत्री सोनी परवीन और तैयफा खातून का पुत्र राशिद अहमद के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम परवान पर था.
संयोग से सोनी परवीन, राशिद के मकान में किरायेदार के तौर पर रही थी और यही से दोनों के बीच प्रेम की सुगबुगाहट हुई. साथ रहते -रहते कब प्रेम परवान चढ़ा, यह उनके परिजनों को भी पता नहीं चला, लेकिन जब पता चला, तो तूफान उठना लाजिमी था. पहले तो दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी हुई, फिर सोनी के परिजन शादी के लिए तैयार हो गये, लेकिन राशिद की मां निकाह के लिए कतई तैयार नहीं थी. धीरे-धीरे मामला पंचायती तक पहुंचा. समझौते का दौर भी चला. बावजूद दो प्रेमियों की राह आसान नहीं हुई. पिछले चार माह से राशिद भी शादी से मुकरने लगा था. थक-हार कर सोनी न्याय की गुहार लेकर एसपी के जनता दरबार में पहुंची. एसपी सत्यप्रकाश के निर्देश पर महिला थाना ने कार्रवाई प्रारंभ की.
थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी दोनों परिवारों को मिलाने व निकाह कराने के लिये कई प्रयास किये. मामला मुकदमा तक भी पहुंच रहा था, लेकिन फिर थानाध्यक्ष का प्रयास रंग लाया और मंगलवार की देर शाम नगर थाना में राशिद व सोनी का निकाह कराया गया. महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी, नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, दारोगा असलम अली, शिवशंकर कुमार, राज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियाें ने नये वर-वधू को बेहतर जीवन के लिये आशीर्वाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें