Advertisement
विद्यालय सही तरीके से नहीं हो रहा संचालित
गढ़वा : मेराल प्रखंड के तेनार के ग्रामीणों ने नवप्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील ठाकुर व शिक्षिका कुमारी रेणु पर मनमाने तरीके से विद्यालय खोलने व बंद करने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उपायुक्त को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि ग्रामीण जब विद्यालय सही तरीके से संचालित नहीं करने का विरोध […]
गढ़वा : मेराल प्रखंड के तेनार के ग्रामीणों ने नवप्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील ठाकुर व शिक्षिका कुमारी रेणु पर मनमाने तरीके से विद्यालय खोलने व बंद करने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उपायुक्त को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि ग्रामीण जब विद्यालय सही तरीके से संचालित नहीं करने का विरोध करते हैँ, तो शिक्षक सुनील ठाकुर द्वारा कहा जाता है कि ग्राम शिक्षा समिति ने उनका चयन नहीं किया है, बल्कि उनका अनुमोदन सीधे मेराल प्रखंड से हुआ है, इसलिए वे समिति या ग्रामीणों का कहना नहीं करेंगे़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में बीइइओ मेराल को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है़
वाटसअप पर उपायुक्त को इसकी शिकायत किये जाने पर सीओ को जांच के लिए भेजा गया था. सीओ ने उनके आरोप की पुष्टि की है़ सीओ की जांच के बाद डीएसइ की जांच में भी विद्यालय बंद पाया गया था, लेकिन फिर भी विद्यालय सही से नहीं खोला जा रहा है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से शिक्षक को हटा कर दूसरे शिक्षक के माध्यम से विद्यालय का सही संचालन कराने की मांग की है़ आवेदन में रामाकांत गुप्ता, आलोक ठाकुर, प्रवेश सिंह, विनोद गुप्ता, महेंद्र सिंह, कांति देवी सहित अन्य के हस्ताक्षर है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement