Advertisement
मायूस हो गये किसान
हजारीबाग : बड़कागांव के कई किसानों ने धान में दाना नहीं आने की शिकायत को लेकर मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. किसान शीला देवी, विनोद कुमार, किशुन महतो, गोवर्धन महतो, हरदयाल प्रजापति ने बताया कि उन्होंने सनेश कृषि ट्रेडर बड़कागांव से गोल्ड धान का बीज खरीदा था. दुकानदार संतोष कुमार ने इस […]
हजारीबाग : बड़कागांव के कई किसानों ने धान में दाना नहीं आने की शिकायत को लेकर मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. किसान शीला देवी, विनोद कुमार, किशुन महतो, गोवर्धन महतो, हरदयाल प्रजापति ने बताया कि उन्होंने सनेश कृषि ट्रेडर बड़कागांव से गोल्ड धान का बीज खरीदा था. दुकानदार संतोष कुमार ने इस बीज को खरीदने की सलाह दी थी और खूब उपज होने की बात कही थी.
किसानों ने यह भी कहा था कि बीज की खरीदारी की दुकानदार ने कोई रसीद नहीं दी है. जब धान की कटाई की तो बालियों में दाने नहीं थे. दुकानदार को भी धान काट कर दिखाया गया. उसने बीज की राशि कंपनी से दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. किसान धान में खखरी नहीं होने पर मायूस हैं. उनकी स्थिति खराब हो गयी है. इस संबंध में किसानों ने जिला कृषि पदधिकारी को सूचना दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement