13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन में पचास हजार रुपये भारतीय नोट बदलने की छूट

जलपाईगुड़ी. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा काला धन पर रोक लगाने के लिए 1000 तथा 500 के नोट रद्द किये जाने की घोषणा के बाद से ही पूरे देश में खलबली मची हुई है. देश के आम लोग जहां अपने पुराने नोट बदलने अथवा जमा देने के लिए बैंकों की लाइन में लगे हैं […]

जलपाईगुड़ी. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा काला धन पर रोक लगाने के लिए 1000 तथा 500 के नोट रद्द किये जाने की घोषणा के बाद से ही पूरे देश में खलबली मची हुई है. देश के आम लोग जहां अपने पुराने नोट बदलने अथवा जमा देने के लिए बैंकों की लाइन में लगे हैं वहीं दूसरी ओर काले कारोबारी अपने अवैध कमाई को सफेद बनाने के लिए तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं. सिलीगुड़ी सहित डुवार्स इलाके के ऐसे कई कारोबारी अपने काला धन को सफेद करने के लिए भूटान का रूख कर रहे हैं. यहां बता दें कि भूटानी नोट को भले ही भारत में मान्यता न मिली हो, लेकिन भारतीय रुपये को भूटान में मान्यता मिली हुई है. भारतीय रुपये में लेन-देन यहां धड़ल्ले से होता है. इसी का फायदा उठाकर इस इलाके के काला कारोबारी भूटान जा रहे हैं. हांलाकि भूटान के 10 रुपये के लिए 15 से 18 रुपये का भारतीय नोट देना पड़ रहा है.

अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक का बड़ा हिस्सा भूटान सीमा से लगता है. इस इलाके में भूटानी नोट भी बड़े पैमाने पर चलते हैं. वर्ष 2013 में भारत सरकार ने भूटानी नोट से लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया था. उसके बाद यहां भूटानी नोट चलने बंद हो गये थे. नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 1000 तथा 500 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद कैश की किल्लत से परेशान लोगों ने भूटानी नोट में भी लेन-देन शुरू कर दिया है. वर्तमान में कालचीनी ब्लॉक के अधिकांश इलाकों में भूटानी नोट से भी खरीद-बिक्री हो रही है. जो लोग भारतीय नोट को भूटानी नोट में बदल रहे हैं,वह किसी भी प्रकार की खरीददारी में इसी नोट का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे भारत में भले ही भूटानी नोट के प्रचलन पर प्रतिबंध लगाया हो, लेकिन भूटान सरकार ने भारतीय नोटों के चलन पर प्रतिबंध नहीं लगाया. भूटान में नियमानुसार कोई भी भारतीय व्यक्ति 50 हजार रुपये तक नोट बदल सकता है. कहने का मतलब यह है कि यदि किसी के पास भूटान में पहले से ही 1000 तथा 500 के भारतीय नोट हैं तो वह इसे भूटानी नोट में बदल सकता है.

इसके अलावा भारतीय व्यक्ति 25 हजार रुपये तक के भारतीय नोट लेकर भी भूटान में प्रवेश कर सकते हैं. इसी का फायदा काले कारोबारी उठा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी भी काफी संख्या में लोग 1000 तथा 500 रुपये के रद्द भारतीय नोट लेकर भूटान सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और वहां के बैंकों से नोट बदल लेते हैं. बाद में इसी नोट को भारतीय मुद्रा में बदलने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा काले कारोबारी भूटानी शराब के जरिये भी अपने नोट को सफेद बनाने में लगे हुए हैं. पुराने रुपये ले जाकर भूटान से शराब की तस्करी की जा रही है. इस बीच, पुलिस ने कालचीनी से 220 कार्टून अवैध भूटानी शराब जब्त किया है. इसी से जाहिर है कि भूटानी शराब की आड़ में भी काले कारोबारी अपनी कमायी को सफेद बनाने में लगे हुए हैं.

इस बीच, भूटान के कई बारोबारियों ने भूटानी नोटों का दर भी बढ़ा दिया है. उन्हें पता चल गया है कि भारतीय सीमा क्षेत्र से काफी संख्या में लोग अपने काला धन को सफेद करने के लिए भूटान आ रहे हैं. यह लोग भी 100 रुपये के भूटानी नोट के बदले 150 रुपये तक के भारतीय नोट ले रहे हैं. कहने का मतलब है यदि कोई अपने 10000 रुपये के पुराने नोट को भूटानी नोट में बदलना चाहता है तो उसे 15000 रुपये देने होंगे. सीमावर्ती जयगांव के व्यवसायियों ने भी इस बात को माना है. जयगांव मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के सचिव राकेश पांडेय का कहना है कि 1000 तथा 500 रुपये के नोट बंद होने के बाद भारतीय बैंकों में कैश की कमी है. शुरू में यहां का कारोबार मंदा रहा, लेकिन भूटानी नोट के चलने से अब कारोबार में कोई परेशानी नहीं हो रही है. बट्टा देने पर सहज ही भूटानी नोट उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि इस बात का फायदा कई काला धन वाले उठा रहे हैं. यदि सरकारी एक्सचेंज काउंटरों पर ही नोट बदलने की प्रक्रिया पूरी होती तो अच्छा होता. सरकार को यहां एक्सचेंज काउंटर खोलने की व्यवस्था करनी चाहिए. एक अन्य व्यवसायी ने कहा है कि मोदी सरकार के इस निर्णय से वह सहमत हैं, लेकिन कारोबार को चलाने के लिए भूटानी नोट लेने के अलावा और कोई चारा नहीं है. इसी बात का फायदा कुछ कालाबाजारी उठा रहे हैं. भूटान के एक निवासी दीपेन दोरगा ने बताया है कि उन्हें भारतीय नोट लेने में कोई परेशानी नहीं है. एक बार में 50 हजार रुपये के भारतीय नोट को भूटान के किसी भी बैंक में बदला जा सकता है. इसलिए वह लोग कम कीमत पर भारतीय नोट लेकर भूटानी मुद्रा में बदलवा रहे हैं. जब यहां नोट बदलने पर रोक लगेगी, तब सोचा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें