12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों जेजेएमपी के सदस्य बताये जाते हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में भिखही के चुल्हन सिंह व डटुटा गांव के धर्मदेव सिंह शामिल है. यह जानकारी छतरपुर डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. डीएसीपी श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र में […]

छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों जेजेएमपी के सदस्य बताये जाते हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में भिखही के चुल्हन सिंह व डटुटा गांव के धर्मदेव सिंह शामिल है.
यह जानकारी छतरपुर डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. डीएसीपी श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पांच माह पूर्व नया संगठन बना कर लोगों से लेवी लेने का काम किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को भी मिली थी, जिसके बाद पुलिस उग्रवादियों पर नजर रखी थी. गुप्त सूचना मिली की भीखी पलवा के पास लकड़ाही पहाड़ के पास उग्रवादी किसी घटना को अंजान देने के लिए योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. थाना प्रभारी श्री सिंह के नेतृत्व में पुलिस पहाड़ का चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस से घिरता देख उग्रवादी फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने दो उग्रवादियों को दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़े गये उग्रवादी में चुल्हन सिंह व धर्मदेव सिंह थे, जबकि एक अन्य उग्रवादी विरेंद्र विश्वकर्मा जो पाटन थाना के नगेशर गांव का है.
इसके पलवा के कलावती देवी व अशोक भुइयां भागने में सफल रहे. पकड़े गये उग्रवादी के पास से दो पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल,चार देसी बंदूक, एक बैग,सात नक्सली वरदी का पायजामा व 1000 नकद रुपये बरामद किया गया. इन लोगों द्वार इलाके में चल रहे कार्यों में लेवी लेने का कार्य किया जाता था. पिछले दिनों हाइवा चालकों का अपहरण हुआ था. इस अभियान में महानंद सुरीन, सुशील तिवारी, सीधा हेंब्रम, पृथ्वी मरांडी, विपिन टोप्पो, सखीचंद, वीरेंदर पासवान सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें