राहत की सांस. पेट्रोल पंपों पर अब कार्ड से मिलने लगे रुपये
Advertisement
बैंकों में रही कैश का किल्लत परेशान दिखे कर्मी व ग्राहक
राहत की सांस. पेट्रोल पंपों पर अब कार्ड से मिलने लगे रुपये बैंक के सामने लगी उपभोक्ताओं की भीड़. बेतिया : नोट बंदी के तीसरे सप्ताह में भी लोगो की जद्दोजहद जारी रही. हालांकि रविवार को बैंक बंदी के बाद सोमवार को बढ़ी बैंकों में भीड़ मंगलवार को कुछ कम रही. लेकिन एटीएम में लगनेवाली […]
बैंक के सामने लगी उपभोक्ताओं की भीड़.
बेतिया : नोट बंदी के तीसरे सप्ताह में भी लोगो की जद्दोजहद जारी रही.
हालांकि रविवार को बैंक बंदी के
बाद सोमवार को बढ़ी बैंकों में भीड़ मंगलवार को कुछ कम रही. लेकिन एटीएम में लगनेवाली कतारें कम नहीं हुईं.
लोग पैसे की निकासी को
लेकर बेचैन रहे. इस बीच लोगों
को राहत देने के लिए पेट्रोल पंपो
से स्वीप मशीन के माध्यम से पैसे
की निकासी की सुविधा आरंभ कर
दी गयी है. हालांकि अभी यह
सुविधा शहर के सिर्फ दो पेट्रोल पंपो पर ही उपलब्ध हो सकी है.
पहुंचा शादी के लिए ढाई लाख देने का सर्कुलर
नोटबंदी के बाद शादी ब्याह वाले घरों में बढ़ी परेशानी को कम करने के लिए सरकार की घोषणा के अनुरूप कार्यवाही करने के लिए जारी अधिसूचना के आधार पर यहां के बैंकों में भी सकूर्लर आ गये है. शादी ब्याह वाले घरो के दुल्हा दुल्हन, उनके माता पिता यदि शादी का कार्ड लेकर अपने खाता संचालित होनेवाले बैंकों में पहुंचते है तो उनकी मांग के अनुरुप ढाई लाख की एकमुश्त राशि का भुगतान किया जा सकता है. इस सर्कुलर पर बुधवार से कार्य आंरभ हो जायेगा.
कल आइये, िमल जायेगा पैसा
रविवार की बंदी के बाद सोमवार को बैंकों में आयी भीड़ ने राशि की निकासी तो कर ली लेकिन मंगलवार को बैंको में कैस की कमी हो गयी. जिससे बैंक प्रबंधन के साथ साथ ग्राहक भी इसका खामियाजा उठाते रहे.
हालांकि कई ग्राहकों को बैंक प्रबंधक समझाते देखे गये कि आप बुधवार को आकर अपना राशि ले जाईयेगा. हालांकि इस दौरान मांग के विपरित कम राशि देकर कुछेक
ग्राहकों को वापस भी भेजा गया.
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक महेन्द्र कुमार ने बताया कि आरबीआइ
से भेजी गयी राशि पिछले दो
सप्ताह में समाप्त हो गया इसकी
वजह से मंगलवार को थोड़ी
परेशानी उठानी पड़ी है़ बुधवार से
फिर स्थिति सामान्य होने की
संभावना है.
आज से मिल सकते हैं 500 के नये नोट
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बेतिया में 500 के नये नोट उपलब्ध करा दिये गये है। खेप आने के बाद बुधवार से जिले के विभिन्न बैंकों में 500 के नये नोटों के ग्राहकों को उपलब्ध कराये जाने की संभावना है. 500 के नये नोट आ जाने के बाद स्वत: स्थिति में काफी बदलाव आयेगा और ग्राहकों को भी सुविधा मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement