मधुबनी : खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरते जाने के आरोप में सदर एसडीओ ने एमओ से मिले जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिले के चार जनवितरण प्रणाली दुकान के निबंधन को समाप्त कर दिया है. इसमें बाबूबरही के बेला पंचायत के दुकानदार अरुण कुमार पासवान, कुल्हरिया पंचायत के राम बहादुर राजनगर प्रखंड के पटवारा उत्तरी के बेचन राय एवं पंडौल भौड़ पंचायत के अशोक कुमार झा शामिल है. इन सभी पर पूर्व में खाद्यान्न वितरण में
अनियमितता बरते जाने का आरोप अंचल अधिकारी के द्वारा लगाया था. इस मामले की जांच एमओ ने की थी. एम ओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर सदर एसडीओ शाहिद परवेज ने चारों दुकान का निबंधन समाप्त कर दिया है. एसडीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भौड़ पंचायत के अशोक कुमार झा के उपर पूर्व में पंडौल थाना में अनाज के कालाबाजारी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है.