7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियानाें में भुइयां जाति को बताया गया क्षत्रिय

खरसावां. सामुरसाही में ग्रामीणों ने की बैठक, कहा ग्रामीणों ने बैठक कर जिला प्रशासन से खतियानों दर्ज जाति संबंधी विसंगति को दूर करने की मांग की. खरसावां : प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के सामुरसाई गांव में ग्राम प्रधान संतोष कुमार नायक की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें गोंडामारा व सामुरसाही के खतियान में […]

खरसावां. सामुरसाही में ग्रामीणों ने की बैठक, कहा

ग्रामीणों ने बैठक कर जिला प्रशासन से खतियानों दर्ज जाति संबंधी विसंगति को दूर करने की मांग की.
खरसावां : प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के सामुरसाई गांव में ग्राम प्रधान संतोष कुमार नायक की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें गोंडामारा व सामुरसाही के खतियान में दर्ज भूल को सुधार कराने पर चर्चा की गयी.
बताया कि गांव में अधिकांश भुइयां जाति के लोग निवास करते हैं, जो अनुसूचित जाति वर्ग में आते हैं, लेकिन अधिकांश ग्रामीणों के खतियान में जाति क्षत्रिय दर्ज हैं. क्षत्रिय सामान्य वर्ग में आते हैं. इससे गांव के अनुसूचित जाति के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने इस विसंगति को दूूर करने के लिए करीब छह माह पूर्व खरसावां अंचल अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक सुधार नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने सरकार से पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द सुधार करने की मांग की है.
बैठक में उपस्थित कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष छोटेराय किस्कू ने कहा कि इस मामले को लेकर वे जल्द ही ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल संग अधिकारियों से मिलेंगे और समाधान की मांग करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के खरसावां विस क्षेत्र समिति के अध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महतो, मनोहर नायक, मकरू नायक, गंगाधर नायक, विश्नाथ नायक, संतोष नायक, साधुचरण नायक, राजू नायक, कार्तिक नायक, गुरुदेव नायक, सीमा नायक, शोभा नायक, द्रोपति नायक, सावित्री नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें