हत्या की नीयत से िसर पर मारी ईंट
Advertisement
छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को ब्लेड से काटा
हत्या की नीयत से िसर पर मारी ईंट ऑटो से उतार कर छात्रा को अगवा करने का प्रयास तीन मनचलों की छेड़खानी से परेशान थी छात्रा महिला थाने में की मामले की शिकायत शिकायत से बौखलाये मनचलों ने घटना को दिया अंजाम फोन पर छात्रा से करते थे अश्लील बातें दिघरा पुल के पास की […]
ऑटो से उतार कर छात्रा को अगवा करने का प्रयास
तीन मनचलों की छेड़खानी से परेशान थी छात्रा
महिला थाने में की मामले की शिकायत
शिकायत से बौखलाये मनचलों ने घटना को दिया अंजाम
फोन पर छात्रा से करते
थे अश्लील बातें
दिघरा पुल के पास की घटना
मुजफ्फरपुर : छेड़खानी से परेशान छात्रा का महिला थाना में शिकायत करना महंगा पड़ गया. मनचलों ने स्कूल जाने के दौरान छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया. विफल होने पर ब्लेड व ईंट से हमला कर जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल ले गये. घटना से छात्रा और उसके परिजन दहशत में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सकरा थाना के मारकन गांव की छात्रा दिघरा स्थित एक स्कूल में नौवीं की छात्रा है. वह गन्नीपुर स्थित छात्रावास में रहती है. गांव के ही चंदन शर्मा, ललन शर्मा व भगवानपुर के अविनाश कुमार कई दिनों से उससे छेड़खानी कर रहे थे. मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करते थे. छात्रा ने जब मोबाइल रिसीव करना बंद कर दिया, तो वे हॉस्टल के आसपास मंडराने लगे. स्कूल जाने के क्रम में पीछा कर छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर 19 नवंबर की शाम साढ़े सात बजे तीनों युवक उसके हॉस्टल के कमरे तक पहुंच गये और अश्लील हरकत करने लगे. विरोध करने पर उसे कमरे से खींच कर बाहर ले जाने का प्रयास किया. छात्रा के चिल्लाने पर
छेड़खानी के विरोध
हॉस्टल मालिक ने उसकी जान बचायी. जाते समय मनचलों ने शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. डरी-सहमी छात्रा सोमवार को महिला थाना पहुंची और घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी को दी. थानाध्यक्ष ने लिखित आवेदन देने को कहा, लेकिन छात्रा आवेदन देने से पहले अपने परिजनों की राय लेने की बात कह वहां से निकल गयी.
पुलिस से शिकायत करने पर की अपहरण की कोशिश
पुलिस से शिकायत की सूचना मनचलों को मिल गयी थी. मंगलवार को छात्रा ऑटो से स्कूल जा रही थी. दिघरा पुल के पास घात लगाये चंदन, अविनाश व शुभम ऑटो रोक उसे जबरन बाइक पर बैठाने लगे. उसके शोर करने पर जब आसपास के लोग जुटने लगे, तो छात्रा के हाथ पर चाकू व ब्लेड से वार किया. इसमें दोनों बांह व गाल कट गया. शुभम ने ईंट से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया. शिकायत करने पर तीनों ने फिर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी.
परिजनों के साथ थाने पहुंची घायल छात्रा
घटना की जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी. परिजन दिघरा पहुंचे. पहले उसका प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद फिर से साथ लेकर महिला थाना पहुंचे. पुलिस ने छात्रा की लिखित शिकायत की जांच शुरू कर दी है. घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement