23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अठारह घंटे िवलंब से खुली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

इंतजार. दिल्ली जानेवाले याित्रयों की स्टेशन पर गुजरी रात समस्तीपुर : जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मंगलवार को कारी ब अठाहर घंटे लेट से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन को सोमवार शाम 4.50 बजे खुलना था. लेकिन ट्रेन मंगलवार को दिन के 11.30 बजे खुली. इस दौरान उक्त ट्रेन […]

इंतजार. दिल्ली जानेवाले याित्रयों की स्टेशन पर गुजरी रात

समस्तीपुर : जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मंगलवार को कारी ब अठाहर घंटे लेट से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन को सोमवार शाम 4.50 बजे खुलना था. लेकिन ट्रेन मंगलवार को दिन के 11.30 बजे खुली. इस दौरान उक्त ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर इंतजार कर रहे लोगों को प्लेटफार्म पर ही रात गुजारना पड़ा. इसके अलावा बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से चल रही है. खास कर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे सूत्रों के अनुसार उक्त् ट्रेन गत सप्ताह से लेट लतीफ चल रही है.
फलस्वरूप कई लोगों ने अपनी यात्रा भी रद्द कर दी है. स्थानीय रिर्जवेशन काउंटर पर सुबह दर्जनभर से अधिक यात्रियों ने ट्रेन के लेट होने के कारण टिकट वापस कर दिया. नियमत: छह घंटा से अधिक ट्रेन लेट होने पर यात्री को पूरा पैसा वापस होने का प्रावधान है. ट्रेनों की लेटलतीफी के बारे में पूछे जाने पर मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने कहा कि कानपुर ट्रेन हादसे के कारण ट्रेनें लेट हो रही है.
प्लेटफाॅर्म पर कटी कई यात्रियों की रात. स्वातंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के 18 घंटा लेट होने के कारण दूर देहाती क्षेत्रों से ट्रेन पकड़ने के लिए आये लोगों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी. जिससे कई परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभूतिपुर साख मोहन गांव से स्वतंत्रता सेनानी पकड़ने के लिए परिवार के संग आये रामदेव सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में राज मिस्त्री का काम करते हैं. छठ के मौके पर गांव आये थे. काफी प्रयास के बाद उक्त ट्रेन में आरक्षण मिला तो जान में जान आयी कि अब काम पर वापस लौट पाएंगे. ट्रेन के समय के अनुसार वह सोमवार को करीब तीन बजे समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंच गया. पूदताछ केंद्र से बताया गया कि ट्रेन करीब 12 घंटे लेट से आएगी. लेकिन धीरे -धीरे यह लेट बढ़ता गया. फलस्वरूप इन्हें पत्नी व बच्चों के संग प्लेटफार्म पर ही रात गुजारनी पड़ी.
बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस भी चल रही घंटों लेट
जंक्शन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में लोग.
अप स्वतंत्रता सेनानी की एक सप्ताह में स्थिति
16 नवंबर – 6 घंटा
17 नवंबर – 10 घंटा
18 नवंबर – 08 घंटा
19 नवंबर – 8.15 घंटा
20 नवंबर – 20.40 घंटा
21 नवंबर – 18.20 घंटा
22 नवंबर – (दस घंटा से अधिक लेट चलने की संभावना)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें