नोटबंदी. ग्राहकों के बीच हुई धक्का-मुक्की, पैसे लेने पहुंचीं चार महिलाएं बेहोश
स्थानीय लोगों की पहल पर युवक को पुलिस ने छोड़ा
जरुरत के अनुरुप रुपये नहीं मिलने के कारण नहीं छट रही ग्राहकों की भीड़
समस्तीपुर : बैंक आफ इंडिया की रामकृष्णपुर शाखा में मंगलवार को युवक व पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई हुई. इससे कुछ समय के लिए बैंक पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थिति इतनी खराब हो गयी कि धक्का मुक्की के कारण चार महिलाएं बैंक शाखा के अंदर ही बेहोश हो गयी. लोग जरुरत के अनुरुप रुपये नहीं मिलने से भी खासे नाराज थे. जिसे लोगों ने किसी तरह बाहर कराया. बाद में मुफस्सिल पुलिस के जवानों ने लोगों को समझा बुझा कर कतारबद्ध होकर निकासी करने पर राजी कर लिया. इसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार बोआई रामकृष्णपुर शाखा में कई दिनों से करंसी की किल्लत के कारण ग्राहक लौट रहे हैं. इस वजह से मंगलवार को बैंक खुलने से पहले ही ग्राहकों की भीड़ जमा थी. जैसे ही बैंक शाखा खुली लोग कतारबद्ध हो गये. ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक भुगतान हो रहा था. लेकिन शाखा में भारी भीड़ के कारण ग्राहकों के बीच धक्का मुक्की हो रही थी. विरोध करने पर ग्राहक आपस में मारपीट भी कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दिन के करीब साढे ग्यारह बजे हंगामे के बीच मुफस्सिल पुलिस पहुंची. शोर शराबा और धक्का मुक्की कर रहे लोगों को कतारबद्ध कराया जा रहा था. इसी बीच किसी पुलिस वाले की नजर एक युवक पर पड़ी जो कतार में घुसने की कोशिश कर रहा था. जवान ने उसे खींच कर बाहर लाया. इस पर कड़ा प्रतिकार करते हुए युवक उसके साथ हाथापाई करने लगा. युवक का कहना था कि वह सुबह से ही कतार में है पुलिस वाला जबरन उसे बाहर कर रहा था. युवक के प्रतिकार से गुस्साये पुलिस वाले ने उसे अपनी जीप में बैठा लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने समझाकर मामला शांत कराया. इधर संपर्क करने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने पुलिस जवान के साथ हाथापाई की बात से इनकार किया है. बताया कि बैंक शाखा परिसर में ग्राहकों की भीड़ ज्यादा थी. इसे नियंत्रित करने पुलिस गयी थी.
नियमानुकूल भी नहीं मिल रहा भुगतान
बैंक परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि इस शाखा से लोगों को जरुरत के अनुरुप भुगतान नहीं मिल रहा है. सरकार ने सप्ताह में 24 हजार तक भुगतान करने की बात कही है. बावजूद बैंक दो और चार हजार रुपये ही रोजाना भुगतान कर रही है. इसके कारण हर रोज लोग कतार में आने को मजबूर हो रहे हैं. यदि लोगों के डिमांड पर सप्ताह में कम से कम 24 हजार तक का भुगतान होता तो उतने लोग दोबारा कतार में नहीं आते. सोमवार को भी प्रति ग्राहक चार हजार रुपये दिये जा रहे थे. वह भी दोपहर होते होते राशि खत्म होने की बात कह कर बंद कर दिया गया.
नोटबंदी को ले बैंकों व एटीएम पर रही भारी भीड़
दलसिंहसराय. नोटबंदी का असर मंगलवार को भी अनुमंडल क्षेत्र में देखा गया़ बैंको व एटीएम पर सुबह से ही महिला-पुरूषों व युवा- युवतियों की भारी भीड़ सुबह से ही देखी गई़ एसबीआई मुख्य व एडीबी शाखा, यूको, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस, केनरा बैंक समेत अन्य शाखाओं में उपभोकता अपने जमा-निकासी व पुराने नोट बदलने को लेकर डटे रहे़ हालांकि दो-तीन एटीएम को छोड़ कर शहर के इन अधिकांश एटीएम 15वें दिन भी बंद रही़ इससे उपभोक्ता अपनी राशि की निकासी को लेकर परेशान रहे़