18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

परेशानी. पैसेंजर को रोक कर एक्सप्रेस को निकालने से यात्री हुए नाराज छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन पर डाउन पैसेंजर ट्रेन को रोके जाने से नाराज यात्रियों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया और रेलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस के […]

परेशानी. पैसेंजर को रोक कर एक्सप्रेस को निकालने से यात्री हुए नाराज

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन पर डाउन पैसेंजर ट्रेन को रोके जाने से नाराज यात्रियों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया और रेलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया. बताया जाता है कि गौतम स्थान स्टेशन पर ट्रेन को करीब तीन घंटे तक रोक कर रखा गया था. हंगामे के बाद बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का रोक कर यात्रियों को छपरा भेजा गया.
हालांकि बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में अधिक भीड़ रहने से सभी यात्री सवार नहीं हो सके. विवश होकर यात्रियों को सड़क मार्ग से छपरा जाना पड़ा. बताया जाता है कि बलिया से छपरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर कंट्रोल के निर्देश पर रोक दिया गया. पैसेंजर ट्रेन को रोकने का कारण छपरा जंकशन पर प्लेटफाॅर्म खाली नहीं रहना है. करीब एक घंटे तक ट्रेन के रुके रहने और पीछे से आ रही बलिया-
सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को ओवर टेक कराये जाने की सूचना पर यात्री नाराज हो गये और हंगामा करने लगे. यात्रियों के हंगामे की सूचना स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को दी. हंगामा कर रहे यात्रियों को शांत कराने का स्टेशन मास्टर ने प्रयास किया, लेकिन हंगामा जारी रहा. इस पर राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से मामलातब शांत हुआ, जब बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को गौतम स्थान से छपरा के बीच पैसेंजर बना कर चलाने की घोषणा की गयी.
प्राय: होता रहता है हंगामा : गौतम स्थान पर डाउन साइड की ट्रेनों को प्राय: रोका जाता है और इसको लेकर हंगामा होता रहता है. डाउन साइड की ट्रेनों को रोकने की मुख्य वजह छपरा जंकशन पर प्लेटफाॅर्म खाली नहीं रहना बताया जाता है. छपरा जंकशन पर प्लेटफाॅर्म की संख्या पांच है और 24 घंटे के अंदर 70 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है. डाउन साइड की ट्रेनों को गौतम स्थान में रोक दिया जाता है और अप साइड की ट्रेनों को पास कराया जाता है. बलिया से आनेवाली ट्रेनों को गौतम स्थान और सीवान से आने वाली ट्रेनों को टेकनिवास स्टेशन पर रोका जाता है.
10 किमी की दूरी तय करने में लगते हैं घंटों : बलिया से छपरा की दूरी 55 किमी है. सीवान से भी छपरा की दूरी करीब 60 किमी है. इस दूरी को तय करने के लिए एक घंटे का समय निर्धारित है. लेकिन गौतम स्थान से छपरा जंकशन के नौ किमी की दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं.
यात्रियों के हंगामा करने पर ट्रेनों को स्टेशन से चलाया भी जाता है, तो आउटर सिगनल पर घंटों रोक कर रखा जाता है.
समझाने गये रेल कर्मियों से किया दुर्व्यवहार
क्या कहते हैं अधिकारी
छपरा जंकशन पर एक साथ ट्रेनों के आवागमन का दबाव बढ़ जाने के कारण आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकना पड़ता है. छपरा जंकशन पर तीन नये प्लेटफाॅर्म बनाने का प्रस्ताव है. इनके बन जाने पर समस्या दूर हो जायेगी.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें