पटना : बिहार के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने मंगलवार को शराबबंदी कानून पर विपक्षी दल भाजपा की ओर से दिये जा रहे बयानों को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा सिर्फ विरोध जताने के लिए ही विरोध कर रही है. विधानसभा में मंगलवार को आयोजित बाल संसद के दौरान राजद नेता और सहकारिता मंत्री मेहता ने विपक्षी दल पर जमकर निशाना साधा.
वहीं, बिहार विधानसभा में आयोजित बाल संसद के बाद भाकपा माले के नेता राज्य सचिव कुणाल ने सरकार की शराबबंदी कानून पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सर्वदलीय बैठक से खुद को बाहर रखे जाने को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बतौर पार्टी अभी तक उन्हें सरकार की ओर से आहुत सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया है.