पटना : बिहार की राजधानी पटना में बढ़ती ठंड के मद्देनजर बच्चों के स्कूल जाने के समय में बदलाव कर दिया गया है. सुबह साढ़े छह बजे घर से निकलकर स्कूल जाने के दौरान ठंड की चपेट में आने से बच्चों की तबीयत खराब हो रही थी. पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने राजधानी पटना के सभी स्कूलों को सुबह छह बजे से खोलने का निर्देश दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बढ़ती ठंड के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्देश दिया है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल से भी स्कूलों को निर्देश देते हुए कहा है कि बुधवार से ही सभी स्कूल सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच खुलने के बजाय सुबह आठ बजे खोले जाएं.
गौरतलब है कि सुबह साढ़े छह बजे स्कूल खुलने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को अपने-अपने घरों से एक घंटे पहले ही स्कूल के लिए निकल जाना पड़ता है. इस कारण उनकी तबीयत खराब होने की शिकायत आ रही थी. स्कूली बच्चों को ठंड के कारण बीमारी की चपेट में आने के कारण ही पटना के डीएम की ओर से समय परिवतर्न करने का निर्देश जारी किया गया है.