Advertisement
सीसीएल में 16 से 18 जनवरी तक हड़ताल का किया ऐलान
कथारा में बैठक कर 13 संगठनों ने लिया निर्णय रांची : सीसीएल में 16 से 18 जनवरी तक हड़ताल होगी. 13 मजदूर संगठनों ने सोमवार को कथारा में बैठक कर यह निर्णय लिया. इससे पूर्व 17 दिसंबर को सीसीएल मुख्यालय के समक्ष जनसभा होगी. सभी एरिया में रांची चलो अभियान की शुरुआत इससे पूर्व होगी. […]
कथारा में बैठक कर 13 संगठनों ने लिया निर्णय
रांची : सीसीएल में 16 से 18 जनवरी तक हड़ताल होगी. 13 मजदूर संगठनों ने सोमवार को कथारा में बैठक कर यह निर्णय लिया. इससे पूर्व 17 दिसंबर को सीसीएल मुख्यालय के समक्ष जनसभा होगी. सभी एरिया में रांची चलो अभियान की शुरुआत इससे पूर्व होगी.
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए चार जनवरी को बेरमो, सात जनवरी को पिपरवार तथा 10 जनवरी को बरकाकाना में कंवेंशन होगा. हड़ताल से पूर्व ब्रांच और एरिया स्तर पर प्रदर्शन होगा. सभी एरिया और मुख्यालय में प्रचार प्रसार किया जायेगा. यूनियन नेताओं ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन से नकारात्मक रवैये के कारण मजबूर होकर ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है. आंदोलन सात सूत्री मांगों को लेकर हो रहा है.
करीब-करीब एक साल से सीसीएल ने स्पेशल फिमेल वीआरएस को लटकाये रखा है. महिलाओं से अाश्रितों को नौकरी नहीं दी जारही है. पीस रेडेट से टाइम रेटेड बनने वाले कर्मियों को पे प्रोटेक्शन नहीं दिया जा रहा है. 2013 में तय अधिग्रहण नीति के आधार पर ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल रही है. हाई पावर कमेटी की अनुशंसा अब तक लागू नहीं की गयी है. सीसीएल के आवासीय परिसरों की स्थिति खराब हो गयी है. अस्पतालों में दवाएं नहीं है. 11वीं नेशनल कमेटी ऑन सेफ्टी की रिपोर्ट लागू नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement