Advertisement
मत्स्य पालन से मिलेगा रोजगार : आशीष
विश्व मत्स्य दिवस पर शालीमार प्रक्षेत्र में संगोष्ठी संपन्न रांची. विश्व मत्स्यिकी दिवस पर सोमवार को धुर्वा स्थित शालीमार प्रक्षेत्र के सभागार में मछली पालन से रोजगार सृजन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उदघाटन करते हुए उप निदेशक आशीष कुमार ने कहा कि मछली पालन योजनाअों का लाभ उठा कर बड़ी संख्या […]
विश्व मत्स्य दिवस पर शालीमार प्रक्षेत्र में संगोष्ठी संपन्न
रांची. विश्व मत्स्यिकी दिवस पर सोमवार को धुर्वा स्थित शालीमार प्रक्षेत्र के सभागार में मछली पालन से रोजगार सृजन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उदघाटन करते हुए उप निदेशक आशीष कुमार ने कहा कि मछली पालन योजनाअों का लाभ उठा कर बड़ी संख्या में लोग रोजगार कर रहे हैं.
स्व रोजगार के लिए मछली पालन सबसे लाभकारी योजना है. उन्होंने तालाब निर्माण के साथ-साथ जाल बुनाई, मछली का जीरा तैयार करने, मछली पालन, मछली मारने आदि से संबंधित जानकारी दी. सहायक मत्स्य निदेशक (अनुसंधान) मनोज कुमार ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाअों के बारे में बताया. विभिन्न जिलों से आये मत्स्य कृषकों ने संगोष्ठी में अपने अनुभव रखे. अतिथियों का स्वागत प्रशांत कुमार दीपक ने किया. मत्स्य पदाधिकारी अभय सांगा ने रंगीन मछली पालन के विषय में चर्चा की. मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी स्वर्ण मधु लकड़ा सहित कई अधिकारी व साै से अधिक मत्स्य कृषक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement