नयी दिल्ली : रुस, जापान और फ्रांस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में कल हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस मुश्किल घडी में हर संभव सहायता की पेशकश की है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए संदेश में रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे के संबंध में कृपया हमारा शोक संदेश स्वीकार करें. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मृतकों के परिजनों तक संवेदना और समर्थन तथा तथा घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की हमारी कामना उनतक पहुंचाएंगे. ” मोदी को भेजे गए संदेश में आबे ने कहा कि सूचना से वह बहुत दुखी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार और जापान की जनता की ओर से, मैं पीडितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं तथा घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ” फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि फ्रांस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है.
फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस मुश्किल घडी में हम भारत के प्रति अपनी एकजुटता का आश्वासन देते हैं.” कानपुर देहात के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में अभी तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं.