17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे 11 ट्रक को किया जब्त

कार्रवाई. पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग फारबिसगंज को सौंपा सुविधा कर का भुगतान किये बगैर असम से अररिया पहुंचे 11 कोयला लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. अररिया शहर स्थित पेट्रोल पंप परिसर व नगर थाना के बाहर पुलिस अभिरक्षा में सभी ट्रकों को रखा गया है. वाणिज्य कर उपायुक्त ने बताया कि […]

कार्रवाई. पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग फारबिसगंज को सौंपा

सुविधा कर का भुगतान किये बगैर असम से अररिया पहुंचे 11 कोयला लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. अररिया शहर स्थित पेट्रोल पंप परिसर व नगर थाना के बाहर पुलिस अभिरक्षा में सभी ट्रकों को रखा गया है. वाणिज्य कर उपायुक्त ने बताया कि 11 लाख रुपये की कर अदायगी के बाद ही माल सहित ट्रकों को मुक्त किया जायेगा.
अररिया : असम के गुवाहाटी से आ रहे कोयला लदे 11 ट्रक को अररिया पुलिस ने शनिवार की देर रात पकड़ कर वाणिज्य कर कार्यालय फारबिसगंज को सौंप दिया. कोयला लदे इन वाहनों की जांच के बाद वाणिज्य कर विभाग ने लगभग 11 लाख रुपये के कर की चोरी करने की बात कही है.
ट्रकों से कर वसूली की प्रक्रिया पूरा किये जाने की बात वाणिज्य कर विभाग फारबिसगंज द्वारा की जा रही है. वाणिज्य कर उपायुक्त फारबिसगंज ने पकड़े गये सभी ट्रक के कागजातों की जांच की, तो पाया गया कि बगैर रोड़ परमिट व सुविधा कर भुगतान किये ही ट्रकों से कोयला की ढुलाई बिहार में की जा रही थी, जो कि अवैध है. वाणिज्य कर उपायुक्त के निर्देश पर वाहनों का सीजर काट कर कोयला सहित 09 ट्रकों को अररिया स्थित डीएम फ्यूल सेंटर के परिसर व दो ट्रक को अररिया नगर थाना परिसर के बाहर सड़क पर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. सभी कोयला लदे ट्रक के ऑनर द्वारा कर की राशि लगभग 11 लाख रुपये की अदायगी के बाद ट्रक छोड़े जाने की बात विश्वनाथ महतो वाणिज्य कर उपायुक्त फारबिसगंज कह रहे हैं.
पेट्रोल पंप पर लगे जब्त ट्रक
बिना इजाजत नो इंट्री जोन में घुसने का प्रयास कर रहे थे ट्रक चालक
ट्रक चालकों से मिली जानकारी के अनुसार असम के गुवाहाटी व अन्य स्थानों से आ रहे सभी ट्रक बगैर इजाजत लिये नो इंट्री जोन में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जीरो मील अररिया से दो किलोमीटर पीछे अररिया पुलिस ने जांच करने के लिए इन ट्रकों को रोका. ट्रक पर लदे कोयला की जानकारी पाते ही पुलिस द्वारा इसकी जानकारी वाणिज्य कर कार्यालय अररिया को दी गयी
. सूचना पाकर पहुंचे वाणिज्य कर उपायुक्त विश्वनाथ महतो ने ट्रक चालकों से कोयला लाने को लेकर रोड़ परमिट व सुविधा कर चुकाने को लेकर वैध कागजातों की मांग की, जिसे ट्रक चालक नहीं दे सके. ट्रक संख्या डब्लूबी 41 जी 8790 के चालक सुरेश यादव को काटे गये सीजर के अनुसार असम के शिवशक्ति कोल एजेंसी से ट्रक से कोयला लाया जा रहा था. वहीं ट्रक संख्या यूपी 17 डी 6017 के चालक अबरार खां द्वारा किशनगंज से कोयला लादकर राघोपुर ले जाये जाने की बात कही जा रही है.
इनके द्वारा सुविधा डी नौ नहीं प्रस्तुत किया है. इससे कोयला मालिक द्वारा कर चुराने की मंशा प्रतीत होने की बात कही गयी है. इस आरोप में ट्रक संख्या डब्लूबी 14 डी 6899, डब्ल्यूबी 41 जी 5790, यूपी 19 टी 1848, पीबी 10 यू 4796, एचआर 42 डी 0074, एचआर 69 डी 3347 आदि को भी वाणिज्य कर उपायुक्त द्वारा कर की राशि जमा करने के लिए रोका गया है. हालांकि ट्रक चालकों की माने तो उनके साथ 13 ट्रक थे, जिन्हें पुलिस ने रोका था. यह अलग बात है कि चालक गलत बोल रहे हैं या फिर पुलिस या वाणिज्य कर विभाग के कर्मी यह तो जांच का विषय है.
कहते हैं वाणिज्य कर उपायुक्त
पुलिस द्वारा 11 कोयला लदे ट्रक को पकड़ कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए सौंपा गया. इन ट्रकों के जांच के क्रम में किसी भी चालक के पास कोयला लाये जाने को लेकर रोड़ परमिट अथवा सुविधा टैक्स के कागजात नहीं प्रस्तुत किये गये. इसलिए माल सहित वाहनों को रोका गया है. सभी ट्रकों को मिला कर टैक्स की राशि लगभग 11 लाख रुपये तक जा सकती है. कर की राशि जमा करने पर माल सहित ट्रकों को छोड़ दिया जायेगा.
विश्वनाथ महतो, वाणिज्य कर उपायुक्त फारबिसगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें