17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेनाल्टी सूट के बाद ही मैच का निकल सका निर्णय

त्रिवेणीगंज : बीएनएमयू मधेपुरा के द्वारा प्रायोजित एवं अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच का मुकाबला अनुपलाल यादव महाविद्यालय टीम एवं केपी कॉलेज टीम के बीच हुआ. खेल के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के […]

त्रिवेणीगंज : बीएनएमयू मधेपुरा के द्वारा प्रायोजित एवं अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच का मुकाबला अनुपलाल यादव महाविद्यालय टीम एवं केपी कॉलेज टीम के बीच हुआ. खेल के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के हाफ टाईम से पहले केपी कॉलेज के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर फाइनल मैच में दबदबा बना दिया.

लेकिन खेल समाप्ति के करीब 10 मिनट पहले अनुपलाल यादव महाविद्यालय टीम के खिलाड़ी ने जवाबी हमला बोलते एक गोल दाग दिया. खेल बराबरी पर रहने के उपरांत फुटबॉल खेल के नियामानुसार एवं रेफरी व दोनों टीम के कप्तान के निर्णय अनुसार पैनेल्टी सूट का अवसर प्रदान किया गया. पैनेल्टी सूट में केपी कॉलेज की टीम ने बाजी मारी और फाइनल मैच का मुकाबले में खिताब अपने नाम कर लिया. आगत अतिथियों के द्वारा देर संध्या विजेता एवं उप विजेता टीम के बीच कप प्रदान किया गया. मौके पर विश्व विद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार, कुलानुशासक विश्वनाथ विवेका, परीक्षा नियंत्रक टीपी कॉलेज डॉ राजीव रंजन, एनएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा के टीम मैनेजर रणवीर कुमार सिंह, केएन कॉलेज राघोपुर के प्राचार्य रामजी यादव, केपी कॉलेज के प्राचार्य महेंद्र प्रसाद खिरहर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें