पांच दर्जन से अधिक बेटिकट यात्रियों से वसूला जुर्माना
Advertisement
कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान
पांच दर्जन से अधिक बेटिकट यात्रियों से वसूला जुर्माना फारबिसगंज : एनएफ रेलवे के कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर सोमवार को सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा के निर्देश पर रेल प्रशासन ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55735 अप एवं 55736 डाउन यात्री ट्रेन में जांच कर बिना […]
फारबिसगंज : एनएफ रेलवे के कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर सोमवार को सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा के निर्देश पर रेल प्रशासन ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55735 अप एवं 55736 डाउन यात्री ट्रेन में जांच कर बिना टिकट यात्रा कर रहे लगभग पांच दर्जन यात्रियों से 250 रुपये की दर से जुर्माना कि राशि वसूली गयी. रेल प्रशासन द्वारा चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान से जहां बिना टिकट यात्रा
करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहीं ट्रेनों में अनधिकृत रूप से चलने वाले अन्य प्रकार का सामान बेचने वाले वेंडर्स को भी नहीं देखा गया. अभियान में सीटीटीआइ अशोक कुमार, वरुण पासवान, संजय मजूमदार, केडी मंडल, संतोष कुमार साह, विकास कुमार सिंह, मुकेश आनंद के अलावा आरपीएफ फारबिसगंज के अतिरिक्त प्रभारी अशोक कुमार उरांव, जवान राकेश यादव, सत्येन्द्र कुमार यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement