सिमरी बख्तियारपुर : भारत विकास परिषद महर्षि अरविंद शाखा एवं भारती मंडन महिला शाखा की ओर से युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए सोमवार को अनुमंडल अंतर्गत डाकबंगला चौक पर भूमि पूजन किया गया. इससे पूर्व रविवार की शाम टैगोर पब्लिक स्कूल में एक बैठक हुई. इसमें महेंद्र नारायण प्रसाद की अगुवाई में एक 15 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बारह जनवरी 2017 को स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जायेगी.
इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन एवं टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द केवल एक संत ही नही, एक महान देहभक्त, प्रखर वक्ता, विचारक एवं मानवता प्रेमी थे. उन्होंने कहा कि स्वामी जी का विश्वास था कि पवित्र भारत भूमि धर्म एवं दर्शन की पुण्य भूमि है. यह त्याग सेवा एवं निष्काम कर्म की भूमि है. इस मौके पर विन्देश्वरी प्रसाद भगत, शिवव्रत भगत, नंद कुमार गुप्ता, शिवशक्ति कुमार, शिव शंकर भारती, गौरी शंकर, राजीव कुमार, विजेंद्र भगत, भागवत प्रसाद सिंह, सरोज कुमार, कमलेश्वरी बढ़ई, इंदिरा देवी, अनुराधा रानी सहित अन्य मौजूद थे.