Advertisement
ममता ने माकपा व कांग्रेस पर साधा निशाना
कोलकाता : मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, वहीं माकपा और कांग्रेस की भी आलोचना की. चिटफंड घोटाले के दोषियों को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित लोगों को उनकी रकम वापस करने की मांग पर सोमवार को माकपा व कांग्रेस ने संयुक्त रूप से महानगर […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, वहीं माकपा और कांग्रेस की भी आलोचना की. चिटफंड घोटाले के दोषियों को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित लोगों को उनकी रकम वापस करने की मांग पर सोमवार को माकपा व कांग्रेस ने संयुक्त रूप से महानगर में एक रैली निकाली थी. इस रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि चिटफंड घोटाला माकपा के समय का है.
करोड़ों रुपये इधर से उधर किये गये. हमारे सत्ता में आने से पहले ही चिटफंड व्यवसाय जोरों से चल रहा था. हकीकत में भाजपा की मदद के लिए माकपा आैर कांग्रेस सड़क पर उतरी हैं. क्या चिटफंड घोटाले में माकपा का एक भी नेता गिरफ्तार हुआ. दोषी नहीं होने के बावजूद तृणमूल के लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement