9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार से 60.5 लाख का सोना जब्त

धोखाधड़ी के आरोप में चार्टर्ड अकाउंटेट गिरफ्तार पटना के एक स्वर्ण व्यापारी ने बड़ाबाजार थाना में दर्ज करायी थी शिकायत लूट की कहानी बनाकर गायब कर दिया था लाखों का सोना सीसीटीवी कैमरे की जांच व सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला कोलकाता. बड़ाबाजार थाना की पुलिस ने 60.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी […]

धोखाधड़ी के आरोप में चार्टर्ड अकाउंटेट गिरफ्तार
पटना के एक स्वर्ण व्यापारी ने बड़ाबाजार थाना में दर्ज करायी थी शिकायत
लूट की कहानी बनाकर गायब कर दिया था लाखों का सोना
सीसीटीवी कैमरे की जांच व सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला
कोलकाता. बड़ाबाजार थाना की पुलिस ने 60.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में जोड़ाबागान इलाके से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम नवीन मल है. वह खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बता रहा है. उस पर पटना के एक स्वर्ण व्यापारी से 60.5 लाख रुपये का सोना हड़पने का आरोप है. पुलिस ने सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में आरोपी को पेश किया. कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजीव कुमार नामक एक स्वर्ण व्यापारी पटना से आकर बड़ाबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी कि उसके मित्र नवीन मल से बदमाश 60.5 लाख रुपये का सोना लूट कर फरार हो गये हैं. बड़ाबाजार से जोड़ाबागान स्थित अपने घर सोना से जाने के दौरान लूटपाट हुई.
उनके मित्र ने इसकी जानकारी जोड़ाबागान थाना को दी है. राजीव ने पुलिस को बताया कि वह पटना में सोना का व्यापार करते हैं. अक्सर वह बड़ाबाजार के विभिन्न व्यापारियों से सोना का बार खरीदकर पटना मंगवाते हैं. शनिवार को उन्होंने बड़ाबाजार के एक व्यापारी से 60.5 लाख रुपये का सोना खरीदा था. इसकी कीमत ऑनलाइन अदा की गयी थी. इसके बाद उन्हो‍ंने अपने विश्वसनीय कथित चार्टर्ड अकाउंटेंट मित्र नवीन मल को वहां से सोना की डिलीवरी लेकर अपने पास रखने को कहा. बताया कि रविवार को कोलकाता आयेंगे. नवीन सोना लेकर घर जा रहा था, तब बदमाशों ने उसे लूट लिया.
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि जोड़ाबागान थाना में नवीन ने एक शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद दोनों थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. नवीन से पूछताछ की गयी कि कहां से सोना लेकर किस रास्ते से वह घर गया था. नवीन के बयान के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी तो पता चला कि वह सोना लेकर ज्वेलरी व्यापारी की दुकान से निकला तो है, लेकिन जहां वारदात को अंजाम देने की बात कही गयी, वहां कैमरे में ऐसी कोई फुटेज नहीं मिला.
कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं मिला. संदेह होने पर नवीन से सख्ती से पूछताछ की गयी तो वह टूट गया. उसने बताया कि सोना लेकर वह सीधे घर गया. उसके मन में लालच आ गया था. इसके बाद उसने रास्ते में लूटपाट की कहानी रची थी. सारा सोना घर में रखा है. इस बयान के बाद पुलिस ने जोड़ाबागान में स्थित उसके घर से बैग बरामद किया, जिसमें सोना रखा था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बड़ाबाजार के आरमेनियन स्ट्रीट इलाके की घटना
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके के आरमेनियन स्ट्रीट में एक व्यापारी के दफ्तर से 60 हजार रुपये गायब होने का मामला सामने आया है. इस घटना के खुलासे के बाद दफ्तर के मालिक की तरफ से इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाना में दर्ज करायी गयी है. पीड़ित व्यापारी का नाम सिद्धार्थ चुरीवाल है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि शनिवार को दफ्तर बंद करने के समय लॉकर में उन्होंने 60 हजार रुपये रखे थे. सभी नोट 500 व एक हजार रुपये के पुराने नोट थे. सोमवार को सभी नोट बैंक में जमा कराने थे.
उन्होंने दफ्तर खोला तो लॉकर से रुपये गायब मिले. काफी खोजबीन करने के बावजूद गायब रुपये उन्हें नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज कराने का मन बनाया. पुलिस के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कर ली है. प्राथमिक जांच में कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है. आसपास के लोगों के अलावा वहां काम करनेवाले लोगों से पूछताछ हो रही है. जल्द असली आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें