श्रीमद्भागवत कथा. पुण्डरिक गोस्वामी जी महाराज ने भगवान के नाम की बतायी महिमा
Advertisement
कीर्ति की करेंगे चिंता, तो कीर्तन बेकार
श्रीमद्भागवत कथा. पुण्डरिक गोस्वामी जी महाराज ने भगवान के नाम की बतायी महिमा भागलपुर : जब तक कीर्ति-यश की चिंता है, तब तक कीर्तन का कोई मतलब नहीं. प्रार्थना का अर्थ कामना हो जाये, तो प्रार्थना दूषित हो जायेगी. तुकबंदी बैठाने का नाम कीर्तन नहीं है. सुरदास व मीरा ने जो गाया, वहीं कीर्तन है. […]
भागलपुर : जब तक कीर्ति-यश की चिंता है, तब तक कीर्तन का कोई मतलब नहीं. प्रार्थना का अर्थ कामना हो जाये, तो प्रार्थना दूषित हो जायेगी. तुकबंदी बैठाने का नाम कीर्तन नहीं है. सुरदास व मीरा ने जो गाया, वहीं कीर्तन है. उसमें भाव था. भजन व श्रृंगार ये सब छोटी बात नहीं है. उक्त बातें वृंदावन से पधारे पुण्डरिक गोस्वामी जी महाराज ने सोमवार को गौशाला में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान के नाम की महिमा का बखान करते हुए कही. उन्होंने इससे पहले मंच पर ध्यान किया. इसके बाद ही कथा शुरू की.
भाव के कारण ही तर गया वाल्मिकी का जीवन : उन्होंने आगे कहा कि वाल्मिकी ने मरा-मरा कह कर राम को पा लिया. रत्नाकर डाकू से वाल्मिकी बन गये. यह गुण किनका है, भगवत नाम का. भगवान इतने उदार हैं कि कोई किसी रूप में पुकार ले, उन्हें सुन लेते. भाव, प्रभाव, स्वभाव से नाम जपोगे, तो काम करेगा, लेकिन हमारा धर्म है कि अच्छे भाव से नाम जपो. हर स्वरूप की लीला है. इसी लीला में भावनात्मकता है.
भागवत कृपा से साधन व साध्य का मार्ग होता है प्रशस्त : साधन और साध्य दोनों का मार्ग भागवत कृपा से ही प्रशस्त होता है. भगवान से ज्यादा सामर्थ्य, भगवान के नाम में है. कलियुग केवल नाम के आधार पर पार किया जा सकता है. इसी दौरान उन्होंने कलियुग केवल नाम आधारा, सुमित सुमिरन उतरन नहीं पारा…भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि हम शव है, वे शिव हैं. हर तुकबंदी का नाम संकीर्तन नहीं है. लोग फिल्म के गाना में भजन सजा लेते हैं. यह सही नहीं है. कथा में यजमान के रूप में शिव अग्रवाल, विमल अग्रवाल, सुनील झुनझुनवाला, रंजीत झुनझुनवाला, श्रवण बाजोरिया, प्रशांत बाजोरिया, रतन संथालिया, सुरेश भिवानीवाला, ओम झुनझुनवाला, रवि बुधिया, कन्हैया सरावगी शामिल थे. इस मौके पर श्री दादी जी सेवा समिति के शिव अग्रवाल, महासचिव अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोडिया, रामगोपाल पोद्दार, चांद झुनझुनवाला, गोपाल भारती गौड़, मनोज बड़बड़िया, अश्विनी जोशी मोंटी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement