17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह का उत्सव फीका

ट्रेन दुर्घटना . जख्मी के परिजन कानपुर रवाना, 24 नवंबर को होनी थी शादी घायल का कानपुर में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर विधायक सुबोध राय पहुंचे पीड़ित के घर सुलतानगंज : गनगनिया के धर्मेंद्र चंदेल, पत्नी मीरा, पुत्र अनिकेत, बेटी आंकाक्षा का इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जख्मी अवस्था में कानपुर […]

ट्रेन दुर्घटना . जख्मी के परिजन कानपुर रवाना, 24 नवंबर को होनी थी शादी

घायल का कानपुर में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर
विधायक सुबोध राय पहुंचे पीड़ित के घर
सुलतानगंज : गनगनिया के धर्मेंद्र चंदेल, पत्नी मीरा, पुत्र अनिकेत, बेटी आंकाक्षा का इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जख्मी अवस्था में कानपुर में इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया. सभी मध्यप्रदेश के देवास से सुलतानगंज शादी समारोह में आ रहे थे. शादी समारोह 24 नवंबर को है. दुर्घटना में जख्मी होने से शादी समारोह का उत्साह फीका पड़ गया है.
सभी परिजन कानपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय सोमवार को पीड़ित परिजन के घर पहुंच कर जानकारी ली. विधायक ने हर संभव राज्य सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इस दौरान प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह मुखिया अमित कुमार रवि, नगर जदयू अध्यक्ष प्रो संजय मंडल, साथी सुरेश सूर्य आदि कई कार्यकर्ता साथ थे.
पीड़ितों के परिजनों से मिलते विधायक सुबोध राय.
ट्रेन हादसा की उच्च स्तरीय जांच की विधायक ने की मांग
इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे पर क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय ने कहा कि देश की लाइफ लाइन मानी जाने वाली रेल आज असुरक्षित हो चुकी है. जान जोखिम में डाल यात्रा करने को लोग मजबूर है. केंद्र सरकार से रेल हादसा की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए संलिप्त दोषी पर कार्रवाई अविलंब करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ट्रेन की पटरी पुरानी हो चुकी है, जिसे बदली करने की आवश्यकता है. प्रत्येक घायल को एक लाख व हादसे में अपनी जान गंवा चुके परिजनों को पांच लाख तथा हादसे में अनाथ हो चुके बच्चों की उचित परवरिश करने की मांग की. सुलतानगंज के घायल दंपती के परिजन भी काफी मर्माहत है. शादी की तैयारी बीच में ही छोड़ सभी कानपुर के लिए रवाना हो चुके है. जख्मी होने के बाद परिवार के सभी सदस्य अस्त-व्यस्त हो चुके हैं. सभी ट्रेनों में ट्रेन हादसा को लेकर कई तरह के चर्चा के दौरान भीड़ के बीच अपने गंतव्य स्थान पर जाने की चिंता देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें