हादसा. बासुकिनाथ-देवघर मार्ग पर असंथर गांव के समीप हुई घटना
मृतक दुमका के ससरिया गांव का था रहनेवाला
घायल की गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने किया रेफर
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ देवघर मुख्य मार्ग पर सरडीहा-असंथर गांव के समीप सोमवार की देर शाम टाटा 407 पिकअप ने बाइक जेएच02एच/1286 को जोरदार धक्का मार दिया. जिसमें बाइक सवार राकेश मुर्मू की मौत हो गयी. मृतक दुमका के ससरिया गांव का रहनेवाला बताया गया जबकि बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति कंचन देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक एवं घायल व्यक्ति थाना मुफसिल दुमका ससरिया गांव का रहने वाला है.
ग्रामीणों ने बताया कि तेल लोडेड टाटा पिकअप काफी तेज गति में देवघर की और जा रही थी, सामने से आ रही बाइक को अनियंत्रित टाटा पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें मिनी ट्रक के दाहिने भाग का चक्का गाड़ी से बाहर निकल गया. बाइक को जोरदार टक्कर मारने के बाद टाटा 407 पिकअप सड़क किनारे पलट गयी. सूचना मिलने के बाद जरमुंडी थाना के एसआइ संदीप सिंह एवं पी पी चौबे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा बाइक को जब्त कर थाना ले गया.
पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन, घायल युवक व सड़क पर पड़ा मृत युवक.
घटनास्थल पर लगा जाम
दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी. लोगों ने बासुकिनाथ दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छोटी बड़ी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर रोड पर से जाम हटाया तथा वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. करीब आधे घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा.