9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में हुई पौलुस की हत्या, बेटे ने केस दर्ज कराया

कुचाई हत्याकांड. दो परिवार के बीच चल रहा था जमीन विवाद सरायकेला : कुचाई के रुगुडीह फुटबॉल मैदान में रविवार की शाम वार्ड सदस्य पौलुस भेंगरा की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक के पुत्र लुकस भेंगरा ने डोडोरदा गांव के मसीह दास मुंडा, उसके पुत्र जीवन दास मुंडा और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला […]

कुचाई हत्याकांड. दो परिवार के बीच चल रहा था जमीन विवाद

सरायकेला : कुचाई के रुगुडीह फुटबॉल मैदान में रविवार की शाम वार्ड सदस्य पौलुस भेंगरा की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक के पुत्र लुकस भेंगरा ने डोडोरदा गांव के मसीह दास मुंडा, उसके पुत्र जीवन दास मुंडा और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसडीपीओ सुमित कुमार ने सोमवार को सरायकेला में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पचा चला है कि मसीह दास मुंडा और पौलुस भेंगरा के परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा था.
मामला सुलझाने को लेकर दो-तीन बार ग्रामीणों की बैठक हुई थी. पुलिस लुकस भेंगरा के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि चूंकि घटना अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र का है. इसलिए पुलिस हर दृष्टिकोण से अनुसंधान कर रही है. पौलुस भेंगरा की हत्या देसी कट्टा से गोली मार कर की गयी है. घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा व दो मिस फायर राउंड जब्त किया है. इसके पूर्व सोमवार की सुबह एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम रुगुडीह के पास लुपंकबेड़ा के पास झाड़ियों से डोडोरदा निवासी वार्ड सदस्य पौलुस भेंगरा (50) का शव बरामद किया. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है.
डोडोरदा गांव के मसीह दास मुंडा, उसके पुत्र जीवन दास मुंडा और कुछ अज्ञात को बनाया आरोपी
एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा- फिलहाल नक्सली घटना से इनकार नहीं किया जा सकता
देसी कट्टा से पौलुस को मारी गयी गोली, एक खोखा बरामद, दो मिस फायर गोली मिली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें