इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को संघर्षविराम के उल्लंघन के मुद्दे पर तलब किया है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों द्वारा ‘बिना किसी उकसावे’ के की गयी कथित गोलीबारी पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए यह कदम उठाया है.
इससे पहले हाल ही में पाकिस्तानकेविदेश कार्यालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया था और भारतीय बलों द्वारा निकेल एवं जांदरोट सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के कियेगये कथित संघर्षविराम उल्लंघनों की कड़ी निंदा की थी. उप उच्चायुक्त को 25, 26, 28 अक्तूबर और एक नवंबर को भी संघर्षविराम के कथित उल्लंघनों के बाद विदेश कार्यालय द्वारा तलब किया गया था.
वहीं, विदेश सचिव ऐजाज चौधरी ने 27 अक्तूबर को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को विदेश मंत्रालय में तलब किया था और उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को ‘अवांछित व्यक्ति’ करार देने के फैसले की जानकारी दी थी.