बेंगलुरु : अपनी बेटी की भव्य शादी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता व कर्नाटक के बहुचर्चित खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी के दफ्तर व अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. हाल ही मेंजनार्दनरेड्डीकी बेटी की भव्य शादी हुई थी, जिसमें मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था.
Karnataka: IT raid at Janardan Reddy's Obulapuram mining company in Bellary
— ANI (@ANI) November 21, 2016
इसके बाद, विपक्ष सत्ताधारी भाजपा पर हमलावर हो गया था और अरविंद केजरीवाल सहित दूसरे विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी कि वह रेड्डी बंधु पर कार्रवाई करें.
आयकर विभाग ने जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी के काम में लगे सेवा प्रदाताओं के खिलाफभी बेंगलुरु और हैदराबाद में जांच शुरू की है.
आयकर विभाग ने सोमवार को जनार्दन रेड्डी के बेल्लारी के ठिकानों की भी तलाशी ली. आयकर अधिकारियों ने कागजात की तलाशी ली. इसी महीने 16 नवंबर को नोटबंदी के बीच जनार्दन रेड्डी की बेटी का भव्य शादी हुई थी, जिससे वे एक बार फिर चर्चा में आ गये थे.
विवाह संपन्न होने के एक दिन पहले एकआरटीआइकार्यकर्ता ने आयकर विभाग के महानिदेशक (जांच)के कार्यालय में इसकी शिकायत की थी और इस खर्चीले विवाह समारोह के संबंध में सवाल उठाये थे. आरटीआइ कार्यकर्ता टी नरसिम्हा रेड्डी नेशिकायत की थी किजब देश में एक ओर लोग लंबी कतार में लगे थे, वैसी परिस्थिति में इस विवाहसे गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मालूम हो कि जनार्दन रेड्डी की बेट्टी ब्रह्माणी का विवाह आंध्रप्रदेश के बड़े कारोबारीके बेटे राजीव रेड्डीसेहुआ है.