पेरिस : फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए दक्षिण पंथी प्राइमरी के पहले दौर में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली. दो पूर्व प्रधानमंत्री पहले दो स्थानों पर रहे. फ्रांस्वा फिल्लोन और एलेन जुप्पे पहले दो स्थानों पर रहे और उन्होंने रविवार को होने वाले आगामी रनऑफ में प्रवेश कर लिया.
आश्चर्यजनक रूप से तीसरे स्थान पर रहने के बाद सरकोजी ने कल समर्थकों को दिए भाषण में कहा, ‘मैं मतदाताओं का विश्वास हासिल नहीं कर पाया.’