कोलकाता : कोलकाता के एसएसकेएस अस्पताल में साेमवार को फिर आग लगी. इस बार अस्पताल भवन के छठे मंजिल में आग लगी है. यह अस्पताल राज्य सरकार द्वारा संचालित है.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह टीमों को आग पर काबू पाने और बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया. अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगाने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.
कोलकाता के इस एसएसकेएस अस्पताल में तीन माह में दूसरी बार आग लगी हैं. इससे पहले, सितंबर माह मेें अस्पताल की ग्यारहवीं मंजिल पर आग लगी थी.