Advertisement
चंद्रभान से मिले महामंत्री प्रकाश कुमार, मांगा सहयोग
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में बढ़ते विवाद के के बीच महामंत्री प्रकाश कुमार ने रविवार की रात यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के आवास पर जाकर मुलाकात की और वर्तमान समय में उनके खेमे के कमेटी मेंबरों का सहयोग मांगा. सूत्र बताते हैं कि चंद्रभान सिंह ने कुरसी बचाने में सहयोग देने के […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में बढ़ते विवाद के के बीच महामंत्री प्रकाश कुमार ने रविवार की रात यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के आवास पर जाकर मुलाकात की और वर्तमान समय में उनके खेमे के कमेटी मेंबरों का सहयोग मांगा. सूत्र बताते हैं कि चंद्रभान सिंह ने कुरसी बचाने में सहयोग देने के बजाय मजदूर हित में साथ देने की बात कही.
उनका कहना था कि वे टीम वर्क में काम करते रहे हैं. उनकी टीम कुर्सी की लड़ाई में किसी गुट का साथ नहीं देगी. सूत्र बताते हैं कि रात साढ़े सात बजे के करीब महामंत्री प्रकाश कुमार ने लिट्टी पार्टी में पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह को बुलाने गये थे. चंद्रभान ने लिट्टी पार्टी में भी जाने से इनकार कर दिया. लगभग बीस मिनट चली बातचीत के बाद महामंत्री प्रकाश लौट अाये. महामंत्री प्रकाश से पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह से मिलने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि चुनाव के बाद से चंद्रभान सिंह से नहीं मिला हूं. बल्कि उनके टीम के सदस्यों को लिट्टी पार्टी में बुलाया था. चंद्रभान सिंह ने इस संबंध में पूछे जाने से साफ इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement