17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान व मजदूर परेशान : पूर्व केंद्रीय मंत्री

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के निरखपुर गांव में पहल युवा विकास समिति के द्वारा सामाजिक समता एवं समरसता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज जी ने किया. कार्यकर्म में पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ संजय पासवान मौजूद थे. पूर्व मंत्री […]

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के निरखपुर गांव में पहल युवा विकास समिति के द्वारा सामाजिक समता एवं समरसता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज जी ने किया. कार्यकर्म में पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ संजय पासवान मौजूद थे. पूर्व मंत्री अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह इलाका कभी नक्सलवाद और जातिवाद के नाम पर सुलग रहा था. आज इस इलाके के लोगों की मेहनत और आपसी प्रेम से समरसता का माहौल है. उन्होंने केंद्र सरकार की नोटबंदी पर कहा कि नोटबंदी से गरीब किसान, मजदूर परेशान हो रहे हैं.

सामाजिक समरसता के लिए गाव की संस्कृति को बचाना जरूरी है. जिला पर्षद अध्यक्ष रंजय कुमार, जीतेंद्र पटेल, करपी प्रमुख नीलम देवी, सुनीता देवी, आनंद चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया हेमंती देवी ने की. अतिथियों को समाजसेवी आनंद पासवान एवं राधेश्याम शर्मा ने शाल देकर सम्मानित किया.

जहानाबाद जिले के जरासंध भवन में रविवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजनंदन सिंह ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसानों की संकट बढ़ गयी है. किसान पैसे के अभाव में रबी फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में अनियमितता बरती जा रही है.
राशन-किरासन कूपन के लिए गरीब किसान भटक रहे हैं. किसान विकास संघ में पंचायत में हो रहे विकास की निगरानी व योजना में लूट पाट करने वाले बिचौलियों के खिलाफ पांच सदस्यीय निगरानी समिति बनाने का निर्णय लिया है. संघ ने प्रखंड में पुराने कमेटी को भंग कर नया संयोजक की नियुक्ति की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें