सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय के नारायण महाविधालय में 21 नवंबर से इंटर की टेस्ट परीक्षा शुरू होनेवाली थी. लेकिन, चेहलुम होने को लेकर 21 को महाविद्यालय बंद रहेगा. इसके को लेकर अब परीक्षा 22 नवंबर से होगी. इस संबंध में प्राचार्य डाॅ प्रमेंद्र नारायण सिंह व परीक्षा नियंत्रक श्रीकांत सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को होनेवाली परीक्षा केवल 27 नवंबर को
होगी. अन्य परीक्षा की तिथि पहले जैसी ही रहेगी.
इसको लेकर महाविद्यालय ने सूचना पट पर भी जानकारी चिपका दी है.