21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को भेजें विद्यालय मिसाल. जन सहयोग से बने सड़क का हुआ उद्घाटन

चम्मन टोला से मुंगेर घाट पथ तक सड़कों का निर्माण मिट्टी भराई कर जन सहयोग के माध्यम से कराया गया. जिसमें ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुये सड़क निर्माण कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया लिया. खगड़िया : सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के अंतर्गत चम्मन टोला गांव के लोग वर्षों से […]

चम्मन टोला से मुंगेर घाट पथ तक सड़कों का निर्माण मिट्टी भराई कर जन सहयोग के माध्यम से कराया गया. जिसमें ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुये सड़क निर्माण कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया लिया.

खगड़िया : सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के अंतर्गत चम्मन टोला गांव के लोग वर्षों से एक अदद सड़क की आस पूरी नहीं हो पायी है. उल्लेखनीय है कि चम्मन टोला से मुंगेर घाट पथ तक सड़कों का निर्माण मिट्टी भराई कर जन सहयोग के माध्यम से कराया गया. इस सड़क का निर्माण कार्य 20 जुलाई से हुआ. ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुये सड़क निर्माण कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था.
बताते चले कि चम्मन टोला गांव के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. नप सभापति मनोहर कुमार यादव ने सड़क का उद्घाटन फीता काटकर किया. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि किसी भी गांव का सार्वजनिक विकास सड़क के जुड़ने से होता है. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि चम्मन टोला के लोगों ने कई बार सड़क निर्माण को लेकर आवाज उठाई थी.
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से विकास के द्वार खुलेंगे. गांव में बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर भी लग चुके हैं. कुछ दिनों बाद इस गांव की गली भी जगमग हो जायेगी. उन्होंने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में पठन पाठन करने के लिए बच्चों को नियमित भेजने की बात कही. नियमित पठन-पाठन से बच्चों में ज्ञान का विकास होता है. जिसके लिए राज्य व केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है.
मौके पर रहीमपुर मध्य के मुखिया मखन साह, रणवीर कुमार, चिक्कू कुमार, ग्रामीण पितंबर यादव, ऋषिदेव यादव, रविंद्र यादव, जोगेंद्र यादव, राजा यादव, विनोद यादव, रामबहादुर यादव, प्रकाश यादव, विनय साह, सुरज यादव सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें