मामला मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर वार्ड नंबर चार का
Advertisement
पुआल रखने को ले हुई थी मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत
मामला मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर वार्ड नंबर चार का रामपुर में है तनाव का माहौल, पुलिस कर रही है कैंप मुरलीगंज : मुरलीगंज थानांतर्गत रामपुर गांव के वार्ड नंबर चार में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान रामदेव साह के पुत्र रमेश कुमार साह जो घायल हो गया […]
रामपुर में है तनाव का माहौल, पुलिस कर रही है कैंप
मुरलीगंज : मुरलीगंज थानांतर्गत रामपुर गांव के वार्ड नंबर चार में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान रामदेव साह के पुत्र रमेश कुमार साह जो घायल हो गया था. उसकी मौत शनिवार को देर शाम पटना पीएमसीएच में हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया. रविवार को रमेश के शव गांव पहुंचते ही हाहाकार मच गया. चारों ओर चीख पुकार मच गयी. वहीं लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
वहीं रमेश की मौत से मामला काफी गंभीर हो गया है. पुलिस रामपुर गांव में कैंप कर रही है.
गौरतलब है कि मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत में शुक्रवार को हुए मारपीट को लेकर एक पक्ष के रामदेव शाह ने आवेदन दिया था. थाना को दिये आवेद में उन्होंने कहा दूसरे पक्ष के प्रसाद महतो के पुत्र राजन महतो, उमेश महतो, एवं महावीर महातो के पुत्र श्री प्रसाद महतो, देव नारायण महाते के पुत्र किशोर महतो,
लालचंद महतो के पुत्र रमेश महतो, लालचंद महतो, नुनु लाल महतो, लालचंद महतो की पत्नी जहनी देवी, प्रसाद महतो की पत्नी प्रमिला देवी के द्वारा लाठी डंडे व लोहे के रॉड से मेरे पुत्र रमेश कुमार साह के साथ मारपीट किया. मारपीट उस समय हुई एक पक्ष के खेत में दूसरे पक्ष के व्यक्ति के द्वारा जबरन धान का पुआल रख रहा था. मना करने पर उसके साथ जमकर मारपीट किया और अधमरा कर छोड़ दिया. इस क्रम में उनकी मां यशोदा देवी को माथे पर चोट लगी. वहीं छोटे पूत्र उमेश महतो के जेब में रखें 20 हजार रूपया नगद राशि लूट लिये. काफी मात्र में जब ग्रामीण को आते देख सभी भाग खड़े हुए. मौके पर उपस्थित लोगों की मदद से उसे स्थानीय पीएचसी लगाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर किया.
वहीं मधेपुरा से भी डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी पर प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के राजन महतो एवं उमेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के श्री प्रसाद महतो ने भी थाने में आवेदन दिया था. जिसमें प्रमिला देवी ने इस बात का उल्लेख किया था कि उसके सर से मैं भी चोट आई है. और सर फट गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया मामले की जांच की जा रही थी. इसी बीच रमेश कुमार साह पिता रामदेव शाह की मौत हो जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement