20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने समझी सीआरपीएफ की कार्यशैली

रोटरी प्ले ग्रुप यूथ लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम संपन्न बोकारो : इन दिनों जो दोस्ती कायम हुई है, इसे आजीवन निभाना है, जो सीख मिली है, उसे जीवन में इस्तेमाल करना है, कोई बड़ा या छोटा नहीं होता… ऐसे ही अनुभव को बच्चों ने साझा किया. रविवार को सेक्टर 04 स्थित रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी […]

रोटरी प्ले ग्रुप यूथ लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम संपन्न

बोकारो : इन दिनों जो दोस्ती कायम हुई है, इसे आजीवन निभाना है, जो सीख मिली है, उसे जीवन में इस्तेमाल करना है, कोई बड़ा या छोटा नहीं होता… ऐसे ही अनुभव को बच्चों ने साझा किया. रविवार को सेक्टर 04 स्थित रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी प्ले ग्रुप यूथ लीडरशीप संपन्न हो गया. 70 विद्यार्थियों ने इस दौरान मिली सीख को साझा किया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने चास स्थित सीआरपीएफ 26वीं बटालियन का दौरा किया.
सीआरपीएफ की कार्यशैली को समाझा. विजुअल से सीआरपीएफ के इतिहास को बताया गया. अस्त्र-शस्त्र दिखाया गया. अनजान स्थानों पर बम बिछाये हालात या युद्ध की स्थिति में सुरक्षित बचने का तरीका बताया गया. बच्चों को सेकेंड कमांडेट आलोक वीर (धनबाद) ने अर्द्धसेना की जरूरत के बारे में बताया. चंद्रिमा रे ने बताया : कैंपेन का मकसद विद्यार्थी में क्वालिटी माइंड का विकास करना है. सफल होने की राह में आने वाली परेशानी को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. मौके पर अध्यक्ष डॉ जॉन ल्यू, सचिव प्रदीप रे, सुरेंद्र साहनी, सोनू सेठ, पूनम त्रेहान, संजय कुमार, डॉ संदीप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें