देर रात तक एटीएम दर एटीएम घूमते रहे लेाग
Advertisement
दोपहर बाद एटीएम खाली
देर रात तक एटीएम दर एटीएम घूमते रहे लेाग कहीं नहीं मिला पैसा दरभंगा : जिले के बैंक शाखाओं में रविवार को छुट्टी थी. एटीएम चालू था पर करीब 55 चालू पाये गये. शेष 150 एटीएम बंद पड़े थे. जो एटीएम रविवार की सुबह से चालू था, वह दोपहर होते-होते नोटों के अभाव में दम […]
कहीं नहीं मिला पैसा
दरभंगा : जिले के बैंक शाखाओं में रविवार को छुट्टी थी. एटीएम चालू था पर करीब 55 चालू पाये गये. शेष 150 एटीएम बंद पड़े थे. जो एटीएम रविवार की सुबह से चालू था, वह दोपहर होते-होते नोटों के अभाव में दम तोड़ गया. इसके बाद ग्राहकों की दौड़ एटीएम दर एटीएम होने लगा. ग्राहकों को हर जगह निराशा ही हाथ लगी. दौड़-धूप का सिलसिला रात तक जारी रहा.
150 एटीएम ठप: नोटबंदी के दस दिन गुजर गये लेकिन अधिकांश एटीएम अभी भी ठप है. जिले में 200 एटीएम है. इसमें 50 एटीएम ही चालू है. अधिकांश शाखाओं के एटीएम अभी तक चालू नहीं हो पाया है. इसमें एसबीआइ की अधिकांश एटीएम चालू है. एसबीआइ के 63 एटीएम हैं. इसमें 23 एटीएम बंद पड़े हैं. तकनीकी कारणों से बंद ऐसे एटीएम की मरम्मत जारी है. पंजाब नेशनल बैंक का यहां सर्किल ऑफिस है. बावजूद इस बैंक का अधिकांश एटीएम चालू नहीं हो पाया है. यही हाल सीबीआइ, इलाहाबाद समेत अन्य गैर सरकारी शाखाओं के एटीएम का है.
सुबह में थी लंबी लाइनें
बैंक ग्राहकों की लाइनें आज सुबह से ही एटीमए पर लगी थी. कतारें सड़क तक पसर गयी थी. सभी एटीएम पर नोटों की निकासी शांतिपूर्ण ढंग से हो रही थी. धीरे-धीरे एटीएम में नोट घटने लगा और लोग इधर-उधर भटकने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement