9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामा माई के जयकारे से गूंजा वातावरण

भक्ति . श्यामा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अंखड जाप को 16 मंडलियां चयनित दरभंगा : जय श्यामा माई-श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई बीज मंत्र वातावरण में घुलने लगा है. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. सर्व मनोकामना पूर्ण करने वाली भगवती श्यामा की आराधना में भक्त डूबने लगे हैं. […]

भक्ति . श्यामा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अंखड जाप को 16 मंडलियां चयनित

दरभंगा : जय श्यामा माई-श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई बीज मंत्र वातावरण में घुलने लगा है. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. सर्व मनोकामना पूर्ण करने वाली भगवती श्यामा की आराधना में भक्त डूबने लगे हैं. माधवेश्वर परिसर के चारों ओर भक्तों की भीड़ से पट सी गयी है. पूरा राज परिसर श्रद्धालुओं से जगमग होने लगा है. रविवार को पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पटा रहा.
श्रद्धालुओं ने माता की पूजा-अर्चना के बाद बीज मंत्र जाप में जुटे रहे. इसमें महिला भक्तों की भीड़ अधिक नजर आयी. उल्लेखनीय है कि गत 19 नवंबर से आरंभ यह नवाह महायज्ञ आगामी 28 नवंबर तक चलेगा. उस दिन पूर्वाह्न 11 बजे नामधुन जाप विराम लेगा.
नगर तीर्थ में भक्तों का सैलाब
प्राकृतिक आपदा से जन सामान्य को सुरक्षित रखने, आरोग्य प्रदान करने तथा समाज में सद‍्भाव का वातावरण बनाये रखने की मंगल कामना के संग प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में साल-दर-साल भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इस नवाह महायज्ञ ने चिताभूमि पर स्थापित श्यामा मंदिर को पहले श्यामा धाम बनाया. इसके बाद नगर तीर्थ बना डाला.श्यामा भक्तों की आस्था असीम है. माता का आशीर्वाद लेने के लिए सालों भर लगा रहने वाला तांता इस महायज्ञ के दौरान महासमुद्र में परिणत हो जाता है.
नामधुन जाप में डूबे रहे श्रद्धालु
मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से चल रहे इस नवाह में नामधुन जाप में मंच के सामने बने विशाल पंडाल में जहां श्रद्धालु गोते लगा रहे हैं, वहीं गर्भगृह के सामने हवन कुंड की परिक्रमा भी कर रहे हैं. कई भक्त हवन में भी समवेत हो रहे हैं. इधर पंडितों की टोली एक ओर जहां बीज मंत्र का जाप कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दुर्गा सप्तशती का पाठ अहर्निश चल रहा है. परिसर के वातावरण में श्यामा नाम घुल गया है.
भव्य सजावट आकर्षण का केंद्र
मंदिर के गर्भगृह के सामने काफी खुबसूरती से सजावट की गयी है. भव्य गेट बनाया गया है.वहीं पूरे परिसर की बिजली-बत्ती से सजावट हुई है. शाम ढलते ही नजारा अलौकिक हो जाता है. विशेषकर फूट रही सतरंगी रोशनी का बिंब सरोवर में पड़ता है तो इसे देख श्रद्धालु मुग्ध हो उठते हैं.
प्रसाद वितरण की नयी व्यवस्था
समिति ने इस बार श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण के लिए अलग व्यवस्था की है. सामान्य भक्तों के लिए भंडारा की जगह प्रसाद काउंटर खोल दिया है. कतारबद्ध होकर भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. इसमें महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रबंध किये गये हैं.
संकीर्तन मंडलियों के लिए समय निर्धारित
दिन-रात नामधुन जाप के लिए समिति की ओर से 16 मंडलियों का चयन किया गया है. सभी मंडली के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर दिया गया है. समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी व यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष कमला कांत झा ने रविवार को यह सूची जारी कर दी. वहीं प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय, विनोद कुमार आदि सफल आयोजन के लिए सक्रिय नजर आये.
संकीर्तन मंडलियों के लिए समय निर्धारित
दिन-रात नामधुन जाप के लिए समिति की ओर से 16 मंडलियों का चयन किया गया है. सभी मंडली के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर दिया गया है. समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी व यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष कमला कांत झा ने रविवार को यह सूची जारी कर दी. वहीं प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय, विनोद कुमार आदि सफल आयोजन के लिए सक्रिय नजर आये.
सुबह छह से आठ -सूर्यनारायण यादव
आठ से 10 – बोधनारायण सिंह
10 से 11 – महेश यादव कलाकार
11 से 12.30 – विनीता सर्राफ
12.30 से दो – राम कुमार यादव
दो से तीन – विभा झा
तीन से 4.30 – डॉ ममता ठाकुर
4.30 से शाम छह – डॉ सुषमा झा
शाम छह से सात – मनोज कुमार मिश्र
सात से आठ – मयंक पंकज झा
आठ से रात 10 – पप्पू चौधरी
10 से 11 सुरेंद्र कुमार
11 से 12 – रसियाजी
12 से 2 – रामनारायण मंडल
दो से चार – छलिया बाल मंडली
चार से छह – काशीनाथ झा किरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें