रून्नीसैदपुर : शिक्षक सामंजन के प्रतिवेदन में शिक्षकों की संख्या अधिक दिखाने को लेकर डीइओ ने बीइओ माधवेन्द्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. मध्य विद्यालय मोरसंड, कन्या के इस मामले में उक्त विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 13 दिखाई गई है, जबकि कुल 12 शिक्षक ही कार्यरत हैं.
इसमें भी एक शिक्षक जनवरी 2016 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कहा है कि नियमानुसार शिक्षक – छात्र का अनुपात 1:35 के आधार पर सूची तैयार करने में शिक्षा के अधिकार अधिनियम में निहित प्रावधानों का भी पालन सुनिश्चित करें. मध्य विद्यालय में वर्ग संचालन के लिए शिक्षकों की संख्या आठ के अलावा प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक का एक पद होना अनिवार्य है. विभागीय आदेशानुसार, विकलांग एवं महिला शिक्षक को यथासंभव समायोजित नहीं किया जाये. जहां पुरुष शिक्षक उपलब्ध हो. निर्देश दिया है कि प्रस्तुत प्रस्ताव में यदि और त्रुटि हो तो उसका निराकरण बैठक में कर लें.
डीइओ ने मध्य विद्यालय, मोरसंड कन्या के सभी शिक्षिका को समायोजन से मुक्त रखने का आदेश बीइओ को दिया है. डीइओ ने 17 नवंबर को को भेजे पत्र की सूचना बीडीओ सह सदस्य सचिव, प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, रून्नीसैदपुर को भी भेजी है. उक्त आदेश मध्य विद्यालय मोरसंड, कन्या की शिक्षिका विनीता मिश्रा व कंचन द्वारा डीइओ को दिये गये आवेदन के आलोक में उक्त आदेश निर्गत किया गया है.