12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड को अंजाम देनेवाले तीन बदमाश गिरफ्तार

खुलासा पकड़े गये तीनों चर्चित स्कूल के हैं छात्र पुलिस को चकमा देने के चक्कर में गिरोह का हुआ परदाफाश सीतामढ़ी‍/रून्नीसैदपुर : शनिवार को दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र परतापुर चौक (बेलसण्ड थाना क्षेत्र ) के संचालक से लूट मामले में जिला पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ी […]

खुलासा

पकड़े गये तीनों चर्चित स्कूल के हैं छात्र
पुलिस को चकमा देने के चक्कर में गिरोह का हुआ परदाफाश
सीतामढ़ी‍/रून्नीसैदपुर : शनिवार को दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र परतापुर चौक (बेलसण्ड थाना क्षेत्र ) के संचालक से लूट मामले में जिला पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ी पूछताछ में तीनों बदमाश ने अपने गिरोह के सरगना समेत सभी सदस्यों के नाम का खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौक निवासी चंद्रभूषण कुमार के पुत्र अमित उर्फ छोटू, विकास कुमार के पुत्र अनमोल व गौतम शर्मा के पुत्र सत्यम उर्फ शिबू का नाम शामिल है. दिलचस्प व शर्मनाक यह भी है कि तीनों बदमाश जिले के एक नामी स्कूल के छात्र है.
पुलिस को यह उपलब्धि लूट की घटना के बाद 24 घंटा के अंदर मिली है. गिरोह के सरगना के रूप में सुभाष ठाकुर के नाम का खुलासा हुआ है. जो मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना अंतर्गत सरहचिंया गांव का निवासी है. वह फिलवक्त जिले के रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत अपने नैनिहाल गयघट गांव में रहता है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी करने के साथ-साथ हथौरी थाना पुलिस को सूचना दे चुकी है.
डुमरा थाने पहुंचा शिकायत करने
पुलिस सूत्रों पर भरोसा करे लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान अमित का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया. बाद में यह एहसास होने पर अमित ने पुलिस को चकमा देने का मन बना लिया. तब वह अपने एक रिश्तेदार के साथ डुमरा थाना पर मोबाइल लूट लिये जाने की शिकायत करने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के समीप दो अपराधियों ने उसका अपहरण कर मोबाइल लूट लिया. दिनदहाड़े अपहरण कर मोबाइल लूट लिये जाने की शिकायत पुलिस को नहीं पहुंची.
उसने अमित को हिरासत में ले लिया. अमित से कड़ी पूछताछ की, तो उसने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए गिरोह के सरगना समेत सभी साथियों के नाम का खुलासा भी कर दिया. चौंकाने वाली जानकारी सामने आते ही रून्नीसैदपुर थाना पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबु प्रसाद व नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अनमोल व सत्यम को भी गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब हो कि शनिवार को रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ पर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बड़ाडीह गांव के समीप शनिवार को एक मोटरसाइकल पर सवार अपराधकर्मियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें