नयी दिल्ली : ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, जी हां यह बात इन दिनों खास कर नोटबंदी की घोषणा के बीच जंगल में आग की तरह फैल रहा है. मीडिया में भी सोनम गुप्ता की खबरें प्रमुख्ता के साथ चल रही हैं. ट्विटर पर तो कुछ दिनों से सोनम गुप्ता बेवफा है टॉप ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया के जरिये सोनम गुप्ता की बेवफाई अब क्रिकेटरों तक भी पहुंच गयी है. लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन, जिसके बेवफा होने की खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है और क्रिकेट की गलियों में भी यह बात गूंजने लगी है. तो इसका सच यह है कि सोनम गुप्ता सोशल मीडिया की उपज है. इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं. यह शिगूफा किसी ने उस दिन से सोशल मीडिया में छोड़ा जिस दिन से नोटबंदी की खबर आयी और 2000 हजार रुपये का नया नोट बाजार में आया. सोशल मीडिया में शेयर की गयी तसवीरों में दस, सौ और नये 2000 के नोट पर यह लिखा हुआ मिला, ‘सोनम गुप्ता बेवफा’ है.
हालांकि यह शिगुफा नोटबंदी से पहले से ही चली आ रही है, लेकिन नोटबंदी की घोषणा के बाद यह अचानक फिर से ट्रेंड पर आ गया. अब बात क्रिकेटरों की, आखिर इन तक सोनम गुप्ता की बेवफाई कैसे पहुंची. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कॉमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कॉमेंट्री रूम के चेंजिंग रूम में तब हंसी और मजाक का माहौल पैदा कर दिया जब उन्होंने अपने साथी कमेंटेटरों से सोनम गुप्ता बेवफा क्यों है का सवाल कर दिया.
आकाश ने हंसी करते हुए सबसे पहले यह सवाल डीन जोन्स से किया, पूछा सोनम गुप्ता बेवफा क्यों है. इस पर जोन्स ने कहा, मैं सिर्फ क्रिकेट के बारे में जानता हूं. फिर उन्होंने यही सवाल पूर्व क्रिकेटर किरन मोरे से किया. इस पर मोरे ने कहा, उन्हें नहीं पता कि सोनम गुप्ता बेवफा क्यों है.
आकाश के इस सवाल पर पूर्व क्रिकेटर वीवी एस लक्ष्मण ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि सोनम गुप्ता बेवफा है क्योंकि यह बात आकाश बोल रहा है और आकाश चोपड़ा कभी झुठ नहीं बोलता. आकाश के सवाल का सबसे मजेदार जवाब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने दिया. कपिल ने कहा, नहीं सोनम गुप्ता बेवफा नहीं हो सकती है, कभी नहीं हो सकती है. क्योंकि सोनम और गुप्ता बेवफा कभी नहीं हो सकते. आकाश चोपड़ा ने इस फनी वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी किया है.