23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

एक्सपो में जयपुरी कंबल और रजाइयों की बिक्री परवान पर है, वहीं छह सेकेंड में पानी गरम करने वाले गीजर की भारी डिमांड हो रही है. मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में शाम ढलते ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहां नेशनल ट्रेड एक्सपो में लोग जम कर खरीदारी कर रहे […]

एक्सपो में जयपुरी कंबल और रजाइयों की बिक्री परवान पर है, वहीं छह सेकेंड में पानी गरम करने वाले गीजर की भारी डिमांड हो रही है.

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में शाम ढलते ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहां नेशनल ट्रेड एक्सपो में लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. मेले में ठंड बढ़ने के साथ ही गरम कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने के साथ-साथ एक्सपो में जयपुरी कंबल और रजाइयों की बिक्री परवान है.
वहीं छह सेकेंड में पानी गरम होने वाले गीजर की भारी डिमांड हो रही है. गीजर की खासियत यह है कि इसे सीधा नल से जोड़ने पर छह सेकेंड में ही गरम पानी देने लगता है. ग्राहकों के बीच मेले का फूड स्टॉल चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां लज्जतदार व्यंजन लोगों को भा रहे हैं, मेले की अवधि बढ़ाने की मांग : शहर में इन दिनों रुपये को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है. लोग पैसा जमा करने एवं निकालने में व्यस्त हैं. ऐसे लोगों ने मेले की अवधि बढाने की मांग की. वहीं रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के सचिव अलीम अंसारी व शब्बीर अहमद ने कहा कि इस अयोजन का सफलता पूर्वक आयोजित करने का श्रेयडीएम मो सोहैल को जाता है.
मेले में पहुंचे हैं देश भर के हस्त शिल्पी
गौरतलब है कि नेशनल व्यापार मेले में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलांगाना, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तथा मध्य प्रदेश आदि राज्यों के हस्त शिल्पी अपने सामग्रियों का स्टॉल लगाये हुए है. जिनमें हरियाणा की कढाई की हुई बेड शीट लोगों को लुभा रही है. इसके अलावा ट्रेड एक्सपो के पंडाल में दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे उच्च स्तरीय क्वालिटी की आचार महिलाओं के मन को भा रही है.
पंडाल में करीब पांच हजार वस्तुएं एक छत के नीचे बिक्री की जा रही थी. मेले में सोफासेट कवर, दीवानसेट कवर, पिलो कवर, कंबल, रज्जाइयां, परदे, नक्कासीदार फर्नीचर आदि का अलग अलग काउंटर लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश के भदोही की प्रसिद्ध कालीन खरीदने की लोगों में होड़ लगी रही. ट्रेड एक्सपो के पंडाल में करीब 100 स्टॉल के अलावे फुड ऑडिटोरियम भी है. इस पंडाल में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री बिक्री के लिए रखी गयी है.
मेले में इनाम ही इनाम जीतने का मौका
गौरतलब है कि नेशनल व्यापार मेले में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलांगाना, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तथा मध्य प्रदेश आदि राज्यों के हस्त शिल्पी अपने सामग्रियों का स्टॉल लगाये हुए है. जिनमें हरियाणा की कढाई की हुई बेड शीट लोगों को लुभा रही है. इसके अलावा ट्रेड एक्सपो के पंडाल में दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे उच्च स्तरीय क्वालिटी की आचार महिलाओं के मन को भा रही है.
पंडाल में करीब पांच हजार वस्तुएं एक छत के नीचे बिक्री की जा रही थी. मेले में सोफासेट कवर, दीवानसेट कवर, पिलो कवर, कंबल, रज्जाइयां, परदे, नक्कासीदार फर्नीचर आदि का अलग अलग काउंटर लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश के भदोही की प्रसिद्ध कालीन खरीदने की लोगों में होड़ लगी रही. ट्रेड एक्सपो के पंडाल में करीब 100 स्टॉल के अलावे फुड ऑडिटोरियम भी है. इस पंडाल में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री बिक्री के लिए रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें