19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने मनिहारी कॉलेज में किया जिम का शुभारंभ

मनिहारी : रामेश्वर यादव मनिहारी कॉलेज में सांसद तारिक अनवर ने मल्टी जिम उपस्कर का उद्घाटन शनिवार को किया. सांसद श्री अनवर ने अपने सांसद कोष से मनिहारी कॉलेज को मल्टी जिम से संबंधित सभी उपस्कर मुहैया कराया है. सांसद ने उद्घाटन समारोह में कहा कि आज के भाग-दौड की जिंदगी में व्यायाम जरूरी है. […]

मनिहारी : रामेश्वर यादव मनिहारी कॉलेज में सांसद तारिक अनवर ने मल्टी जिम उपस्कर का उद्घाटन शनिवार को किया. सांसद श्री अनवर ने अपने सांसद कोष से मनिहारी कॉलेज को मल्टी जिम से संबंधित सभी उपस्कर मुहैया कराया है. सांसद ने उद्घाटन समारोह में कहा कि आज के भाग-दौड की जिंदगी में व्यायाम जरूरी है. हम सभी भी स्वस्थ रहने के लिए जिम में मेहनत करते हैं. कॉलेज के बच्चे स्वस्थ रहें. इसके लिए जिम का पूरा उपस्कर कॉलेज को दिया गया है.

मनिहारी कॉलेज के उत्थान का हमेशा प्रयास किया है. कॉलेज का भविष्य सबों के सामूहिक प्रयास से ही बनेगा. सांसद ने कहा कि डीआरएम से मिल कर कॉलेज को जमीन लीज पर लेने की बात की जायेगी. हमसे जो भी उम्मीद आप सबों ने की है, उस उम्मीद और आशा को पूरी करने की कोशिश करेंगे. कॉलेज के हितों का हमेशा ख्याल रखा जायेगा. कॉलेज परिवार और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने जिम उपस्कर दिये जाने पर सांसद को बधाई दी. मौके पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजली देवी, कॉलेज शासी निकाय कमेटी सचिव प्रो सब्बीर हुसैन, कॉलेज प्रभारी प्राचार्य प्रो शंकर सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो उमेशकांत झा,

अधिवक्ता प्रद्युम्न ओझा, प्रो अवधेश कुमार यादव, प्रो मनोज कुमार यादव, प्रो नित्यानंद मंडल, प्रो निरानंद मिश्रा, प्रो विरेंद्र सिंह, प्रो अबु रजा, प्रो हासिम रजा, प्रो कविता चौधरी, प्रो राजदेव चौधरी, प्रो गोपाल कृष्ण यादव, प्रो मनिराम यादव, प्रो राकेश पाठक, प्रो जावेद अख्तर, प्रो कौशल किशोर झा, अजय सिंह, कामेश्वर सिंह, भृगुनाथ सिंह, लाइब्रेरियन दुर्गानंद सिंह, कांग्रेसी शिवगोपाल पाण्डेय, सुबोध झा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष माधव पाण्डेय, मो शेरू, नवाबगंज मुखिया चंद्रभानु गुप्त, राकांपा नेता एनुल अंसारी, साजिद, मो यासीन, अधिवक्ता शेख जहांगीर, मो शफीक, मो आरजू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें