जमुई : पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 99 वां जयंती शनिवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी.सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने इस देश के विकास के लिए कई कार्य किया था.उन्होंने महिलाओं को भी विकास की मुख्य धारा में लाने और महिला शिक्षा पर विशेष जोर दिया था.
उनकी बराबरी किसी से संभव नहीं है.महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी का कार्यकाल हम महिलाओं के लिए एक आदर्श है.उन्होंने महिला होने के बाबजूद भी एक सशक्त प्रधानमंत्री होने का परिचय दिया था.अपनी ताकत के बल पर पूरे विश्व को अपने देश का लोहा मनवाया था. मौके पर राजेंद्र यादव, भाषो यादव, जगदीश दास, श्रीनिवास सिंह, सदानंद प्रसाद सिन्हा, पंकज कुमार, रामाश्रय सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद थे.